’सुराज एक्सप्रेस’ के नून्द्रीमेन्द्रातान पहुंचने पर ग्रामीणों ने की खुशीपूर्वक किया स्वागत

1 (1)ब्यावर,6 फरवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने हेतु जिले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार सुराज एक्सप्रेस मोबाईल वैन के माध्यम से किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में सोमवार को जब सुराज एक्सप्रेस नून्द्रीमेन्द्रातान के अटल सेवा केन्द्र पर पहुंचा तो ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए सुराज एक्सप्रेस का स्वागत करने को लालाहित हो उठा और पुष्पाहार पहनाकर इस ग्राम में आने हेतु स्वागत किया।
ग्राम नून्द्रीमेन्द्रातान के वासियों को सुराज एक्सप्रेस की मोबाईल टीम द्वारा मुख्यमंत्रा भामाशाह योजना, मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान, मेरा राशन मेरा हक, अन्नपूर्णा योजना, रोजगार नए सृजित अवसर, ई-मित्रा पर उपलब्ध सुविधाओं, पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायत जनकल्याण शिविर दौरान एकसाथ दीजाने वाली 17 विभागों की सेवाएं आपके गांव, सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में हितकारी जानकारी देकर इसका लाभ उठाने का परामर्श दिया।
इसी तरह सुराज एक्सप्रेस जालिया-प्रथम में गई तथा जालिया-प्रथम पंचायतवासियों को सरकार की तीन वर्ष की उपलब्ध्यिं व विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित गतिविधियों की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया।
विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार मोबाईल वैन ’सुराज एक्सप्रेस’ जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार इन दिनों जवाजा ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्र व प्रमुख स्थलों पर पहुंच कर महिलाओं, विद्यार्थियों सहित आमजन को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में सार्थक जानकारी देकर उन्हें जागरूक करते हुए लाभ उठाने का संदेशा देने में जुटा हुआ है।

मंगलवार को सुराज एक्सप्रेस दुर्गावास व किशनपुरा क्षेत्रा का करेगा भ्रमण
विकास अधिकारी जवाजा शिवदानसिंह के अनुसार सुराज एक्सप्रेस मोबाईलवैन मंगलवार 7 फरवरी को ग्राम पंचायत दुर्गावास एवं किशनपुरा में भ्रमण करते हुए ग्रामीणों को राज्यसरकार की उपलब्धियों व योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराएगा। –00–
सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन
जीवन अमूल्य है, इसे सम्भाले : तहसीलदार श्री अग्रवाल
ब्यावर, 6 फरवरी। सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह राजकीय पटेल सीनियर विद्यालय परिसर में तहसीलदार योगेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, प्रधानाचार्य नारायण सिंह पंवार की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि एसआई श्रीमती विद्या मीणा, विद्यालय प्रभारी राजेन्द्र प्रजापति,परिवहन विभाग के सुशील कुमार उपाध्याय, विजय कुमार शर्मा, बृजेन्द्र सिंह के साथ मानवाधिकार सुरक्षा समिति के पदाधिकारी विजय वर्मा की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर परिवहन विभाग से ओम मीणा व नवरत्न जांगिड़, विद्यालय स्टाफ श्रीमती प्रीति श्रीमाली, सुरेश कुमार अग्रवाल, राजेन्द्र कुर्डिया, प्रकाश हंसराजानी, रमेश मेहरानिया एव नरेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि तहसीलदार योगेश अग्रवाल ने बताया कि जीवन अमूल्य है, इसे सम्भाले और सड़क एवं यातायात के नियमों का पूर्ण सजगता के साथ पालन करें। समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य नारायण सिंह पंवार ने जीवन में हर कदम पर वाहन चलाते समय स्वयं को बचाने के साथ ही सामने वाले को भी बचाए एवं यातायात चिन्हों का दृढता से पालन करें। पारी प्रभारी राजेन्द्र प्रजापति ने अतिथियो ंका आभार व्यक्त किया।
प्रथम ,द्वितीय व तृतीय रहे प्रतियोगी छात्रों को
प्रदान किये प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह
इस मौके पर आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता में रौनक शर्मा प्रथम, दीपांशु दगदी द्वितीय एवं सुनील साहू तृतीय रहने, निबन्ध प्रतियोगिता में सलीम काठात प्रथम, अंशुल जैन द्वितीय एवं तेजेन्द्र सिंह तृतीय रहने तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिलीपसिंह प्रथम, हेमन्त बोहरा द्वितीय एवं लोकेश भट्ट तृतीय रहने पर मुख्य अतिथि व अतिथियों ने प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान किये। समारोह संचालन कार्यक्रम प्रभारी प्राध्यापक श्रीकिशन वैष्णव ने किया। –00–
बराखन में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया
ब्यावर,6 फरवरी। निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के आदेशानुसार राजकीय आदर्श उच्चमाध्यमिक विद्यालय बराखन में सूर्य सप्तमी के अवसर पर विद्यालय में समस्त छात्रा-छात्राओं द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया तथा समस्त शिक्षकगणों ने भी भाग लिया। शारीरिक शिक्षक कैलाशचन्द मीणा ने सूर्य नमस्कार से होने वाले फायदों के बारे में प्रेरक जानकारी दी। इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य मानसिंह चौहान, व्याख्याता महेन्द्रपाल सिंह, राधेश्याम मीणा, हेमन्त गोयल व पुस्तकालय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह एवं सरपंच श्रीमती डोली चौहान के साथ ही ग्राम के वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित रहे। –00–

error: Content is protected !!