अजमेर, 9 फरवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने गुरूवार को श्री मैथिली ब्राहमण शिक्षा समिति द्वारा संचालित एसएमबी माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद श्री रासा सिंह रावत ने की।
श्रीमती भदेल ने कहा कि 1925 में स्थापित इस विद्यालय में 7 कम्प्यूटरों की लैब आरम्भ होने से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। विद्यार्थी तकनीक के माध्यम से नया ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। विद्यालय को नियमानुसार राजकीय तथा जन सहयोग से सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी।
इस अवसर पर नगर निगम के उप महापौर श्री संपत सांखला, पार्षद भवानी सिंह जैदिया, रितु मिश्रा उपस्थित थे।
श्रीमती भदेल ने किया विद्यालय का उद्घाटन
अजमेर, 9 फरवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कलातों का बाड़िया माखुपुरा में न्यू रावत डिफेंस अकेदमी विद्यालय का उद्घाटन किया।