श्री रामचरणेश्वर महादेव मंदिर पर शिवविवाह आज

श्री रामचरित मानस में वर्णित शिवविवाह के प्रसंग का संगीतमय गायन एवं महादेव का विशेष श्रंगार होगा

shiv parivarमहाशिवरात्रि के अवसर पर नसीराबाद रोड, बिहारी गंज स्थित ऊँ श्री पंचमुखी हनुमान श्रीरामचरणेश्वर महादेव मंदिर पर 23 फरवरी को शाम 8 बजे से रात्रि जागरण होगा जिसमें गोस्वामी तुलसीदासकृत श्रीरामचरित मानस में वर्णित शिव विवाह के प्रसंग का संगीतमय गायन श्रीराम मानस मण्डल के कृष्णमोहन लवानिया द्वारा किया जाएगा तथा शिव विवाह प्रसंग की व्याख्या श्री श्याम शरणागत मण्डल के डॉ. स्वतन्त्र शर्मा करेंगे। रात्रि 12 बजे महादेव की रूद्राष्टक से महाआरती की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदोषकाल में ही त्रयोदशी तिथि आने से महाशिवरात्रि का पर्व पर इस बार विशेष संयोग होने से श्री रामचरणेश्वर महादेव मंदिर में नवस्थापित आंेकारांकित शिवलिंग का दर्शन, अभिषेक, मंत्रोच्चार, रूद्राभिषेक, महामृत्युंजय मंत्र, शिव जप आदि से भक्तों के मनोरथ पूर्ण होंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महादेव का विशेष श्रंगार भी किया जा रहा है। इसके साथ ही 24 फरवरी को सांयकाल भगवान शिव की महाआरती का आयोजन भी किया जाएगा।

(राकेश कुमार शर्मा)
मंदिर अध्यक्ष
9414259410

error: Content is protected !!