अंको की पुनर्गणना जांच प्रकरण में समिति का गठन

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पीपाड़ सिटी (जोधपुर) के सीनियर सैकण्डरी वाणिज्य परीक्षा के परीक्षार्थी महावीर बोहरा के अंको की पुनर्गणना जांच प्रकरण में विशेषाधिकारी परीक्षा पी.सी. जैन के संयोजक्तव में चार सदस्य समिति का गठन किया है। बोर्ड ने इस परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करने वाले परीक्षक को बोर्ड के समस्त कार्यो से ब्लैक-लिस्ट कर दिया है साथ ही निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर को इस परीक्षक के विरूद्ध लापरवाही से कार्य करने के लिये 16 सी.सी.ए. के तहत कार्यवाही की अनुशंषा की है।
बोर्ड के सचिव एम. आर. शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी महावीर बोहरा की अंकतालिका में अंको को दर्ज करने में हुई त्रुटि को सुधार कर गुरूवार को नई अंकतालिका जारी कर दी गई है और बोर्ड के टैबुलेशन रजिस्टर में भी त्रुटि का सुधार कर दिया गया है। परीक्षार्थी को टेलिफोन से भी नई अंकतालिका जारी करने की सूचना दे दी गई है। श्री शर्मा ने बताया कि उक्त परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन तो परीक्षक ने सही किया और उत्तर पुस्तिका के मुख पृष्ठ पर भी परीक्षक द्वारा अर्जित किये गये वास्तविक प्राप्तांको का इन्द्राज किया गया परन्तु बोर्ड को भेजे जाने वाली परीक्षार्थियों के प्राप्तांको की ओ.एम.आर. अवार्ड शीट में परीक्षक ने लापरवाही बरतते हुये उसके नामांक के आगे वास्तविक प्राप्तांक 50 की जगह 05 अंकित कर दिया। जिस कारण इस परीक्षार्थी को पूरक परीक्षा के योग्य घोषित किया गया। तत्पश्चात् विद्यार्थी ने अपनी उत्तर पुस्तिका के अंको की पुनर्गणना के लिये आवेदन किया। बोर्ड के कार्मिक ने इसके उत्तर पुस्तिका के अंको और अंकतालिका के दर्ज अंको में भिन्नता के बारे में संबंधित पत्रावली पर लिखा परन्तु पत्रावलियों की छटाई में हुई मानवीय त्रुटि से इस परीक्षार्थी को अपरिवर्तित परिणाम रहने की सूचना प्रेषित हो गई। विद्यार्थी ने जब अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति चाही तो उसे उक्त त्रुटि का पता चला। बोर्ड ने भविष्य में इस प्रकार की त्रुटियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने और इस प्रकरण में कोताही बरतने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अनुशंषा करने के लिये चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसमें श्री पी.सी. जैन संयोजक, परीक्षा निदेशक आर.बी. गुप्ता, समन्वयक प्रकाशन श्री ए.आर. खान और वरिष्ठ सहायक निदेशक श्री अनिल शर्मा को सदस्य बनाया गया है।
-राजेन्द्र गुप्ता
सहायक निदेशक
जनसम्पर्क

error: Content is protected !!