वसुंधरा राजे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर के सन्दर्भ में विचार

IMG_20170307_165242आज दिनाक 7 मार्च 2017 को इंडोर स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी जिसम 8 मार्च 2017 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर की तैयारियों के सन्दर्भ में विचार विमर्श किया गया एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिन्होंने सामजिक क्षेत्र एवं विभिन्न वर्गों में उल्लेखनीय कार्य किया है उनका स्वागत किया गया
69 बार रक्तदान करने एवं विभिन्न संस्थाओं में अपना सक्रियता के लिए सोम रतन आर्य का सम्मान माल्यार्पण कर पूर्व सांसद रासासिंह रावत द्वारा किया गया
ऋषि घाटी मोक्ष धाम एवं बाबा रामदेव के मेले के दौरान भंडारा लगाकर जनसेवा हेतु पार्षद कुंदन वैष्णव का सम्मान महापौर धर्मन्द्र गहलोत द्वारा किया गया
सरकार की श्रम कल्याण की योजनाओं से श्रमिक को लाभान्वित करने के लिए अपने वार्ड में अधिकतम श्रमिक कार्ड बनवाने में सक्रियता निभाने हेतु पार्षद चन्द्रेश सांखला का सम्मान उपमहापौर संपत सांखला द्वारा किया गया
34 बार रक्तदान कर चुके तुलसी सोनी, 47 बार रक्तदान कर चुके पार्षद महेंद्र जैन मित्तल एवं 60 बार रक्तदान करने हेतु प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कँवल प्रकाश किशनानी का सम्मान महापौर धर्मन्द्र गहलोत द्वारा माल्यार्पण कर किया गया
श्रेष्ठ कार्य करने व्लो के सम्मान की प्रक्रिया संगठन द्वारा आगे भी जारी रहेगी
बैठक में शहर जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा कि रक्तदान शिविर का भाव पीड़ित और जरूरतमंद लोगो की सेवा हम कर सके और इस पुनीत कार्य में संगठन अपनी भूमिका निभाए ,
रक्तदान शिविर 8 मार्च को प्रातः 11 बजे रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया जायेगा , केंद्र और राज्य सरकार की लाभकारी योजनाए अंतिम छोर तक ले जाएंगे यह संकल्प भी हमे लेना है , पार्टी और पार्टी के सभी अग्रिम संगठन रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले
बैठक में सभी मंडलो , मोर्चा एवं प्रकोष्ठ की सहभागिता सुनिश्चित की गयी एवं सभी जिला पदाधिकारी व् पार्षदाओ सहभागिता तय की गयी
रक्तदान शिविर के संयोजक के रूप में श्री सोम रतन आर्य को बनाया गया
महापौर धर्मन्द्र गहलोत ने कहा कि स्वागत का कार्यक्रम आज जो संगठन द्वारा शुरू किया गया वह एक प्रेरणा देने वाला कार्य है एवं रक्तदान महादान है इस विचार को ध्यान में रखते हुए शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले
पूर्व सांसद श्री रासासिंह रावत ने कहा कि बहुत सारी दुर्घटनाओं के केस अस्पताल में आते है और उस समय रक्त की तुरंत आवश्यकता पड़ती है उस समय ब्लड बैंक का रक्त ही काम आता है इसिलए रक्तदान महादान है
शहर भाजपा द्वारा महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बल विकास मंत्री श्रीमती अनीता भदेल को महिला एवं बल विकास मंत्रालय में किये गए नवाचार हेतु महामहिम राष्ट्रपति से मिलने वाले सम्मान हेतु अग्रिम शुभकामनाये दी उनके इस सम्मान से अजमेर एवं राजस्थान का सम्मान बढ़ेगा
बैठक का संचालन महामंत्री रमेश सोनी ने किया एवं धन्यवाद सोमरतन आर्य द्वारा किया गया
बैठक में महामंत्री जय किसान पारवानी , उपमहापौर संपत सांखला , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कँवल प्रकाश किशनानी , तुलसी सोनी , सतीश बंसल ,घीसू गढ़वाल , रविंद्र जसोरिया , विकास सोनगरा ,संजय खंडेलवाल , मोहन राजोरिया , सुलोचना शुक्ला ,सीमा शर्मा, संपत भाटी,अमृत लाल नहांरिया ,मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ,योगेश शर्मा ,सोहन शर्मा ,मुकेश खींची, राजकुमार ललवानी ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विनीत कृष्णा पारीक , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रश्मि शर्मा , युथ बोर्ड मेंबर देवेंद्र सिंह शेखवात ,जिला मीडिया संयोजक एवं पार्षद अनीश मोयल ,जिला मीडिया श संयोजक रचित कच्छावा , पार्षद महेंद्र जादम ,प्रकाश मेहरा ,नीरज जैन, धर्मन्द्र शर्मा ,राजेंद्र राठौड़, महेंद्र जैन मित्तल , वीरेंदर वालिया ,राजू साहू , मोहन ललवानी ,अनुपम गोयल , अश्विनी चौहान ,तुषार कपूर ,राजू कुमावत , सरबजीत छाबड़ा, हेमंत सुनारीवाल, कपिल शर्मा ,राहुल जैसवाल, सलोनी जैन ,सावित्री शर्मा , राहुल भारद्वाज, राजीव भारद्वाज , सयैद सलीम ,फरहाद सागर , सुधा शुक्ला ,भानु प्रताप सिंह , श्वेता शर्मा ,अशोक शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे

अनिश मोयल
जिला मीडिया संयोजक भाजपा शहर जिला अजमेर

error: Content is protected !!