विषेष अभियान के दौरान रेंज में कुल 447 प्रकरण दर्ज

अजमेर/ दिनाक 03.09.2012 से 17.09.2012 तक अनिल पालीवाल महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज, अजमेर के आदेषानुसार शीर्षक प्रमुख माईनर एक्ट के अन्तर्गत चलाये गये विषेष अभियान के दौरान रेंज में कुल 447 प्रकरण दर्ज किए गए। जिनमें से आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 169 प्रकरण दर्ज कर 2013 पेटी, 99 बोतल अंग्रेजी/देषी, 3052 पव्वे अंग्रेजी/देषी, 336 लीटर कच्ची हथकड़ी शराब, जुआ अधिनियम के अन्तर्गत 116 प्रकरण दर्ज कर 2,26,508/- रूपये, शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत 36 प्रकरण दर्ज कर 7 तलवार, 3 गुप्ती, 1 खंजर, 5 छुरा, 7 चाकु, 14 टोपीदार बन्दूक, 1 देषी पिस्टल जिन्दा कारतूस 2, एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत 13 प्रकरण दर्ज कर 2 ग्राम 610 मिलिग्राम स्मैक, 3514 किलो 350 ग्राम डोडा पोस्त, 33 किलो 485 ग्राम गांजा, चरस 170 ग्राम, वाहन 1 ट्रक, विस्फोटक अधिनियम के अन्तर्गत 7 प्रकरण दर्ज कर 90 गुल्ले, डेटोनेटर 8, एमोनियम नाइट्रेट 3 किलोग्राम, बारूद 3 किलोग्राम, टोपी 3, ई.डी. 81, लालबत्ती 3 फीट व हरी बत्ती 20 फीट तथा अन्य अधिनियमों के अन्तर्गत 106 प्रकरण दर्ज कर बिजली उपकरण 6, एम.पी.प्लेयर 1, 185, 202 एमवी एक्ट 17 प्रकरण, अवैध क्लिनिक 2 प्रकरण, ध्वनि प्रदूषण 6 टेप रिकॉर्डर, 6 स्पीकर, व 3 प्रकरण, नीम की गीली लकडी 1 ट्रक, लकड़ी के फन्टे 1 ट्रक वाहन कुल 2 ट्रक, 2 टेम्पों बरामद किए गए।
इसी प्रकार 335 स्टेण्डिग वारण्टियों को गिरतार कर न्यायालय में पेष किया गया तथा सम्पति संबंधी अपराध कारित करने वाले हिस्ट्रीषीटरों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनको उनके निवास स्थान पर जाकर चैक किया गया।

error: Content is protected !!