प्रो. देवनानी ने की अजमेर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने के लिए लिखा पत्रा

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी
अजमेर, 07 मार्च। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्राी जनरल वी.के.सिंह को पत्रा लिखकर अजमेर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र स्थापित करने की जरूरत बतायी है।
प्रो. देवनानी ने केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्राी को लिखे पत्रा में कहा कि अजमेर प्रदेश की हृदय स्थली है। अजमेर प्रसिद्ध तीर्थस्थल पुष्कर, समा्राट पृथ्वीराज चैहान की राजधानी, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, आर्य समाज के प्रमुख केन्द्र होने से यहां का ऐतिहासिक एवं धार्मिक दृष्टि से प्रदेश में एक विशिष्ट स्थान है, जिसके कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों का अजमेर में आना-जाना होता है।
धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व को दृष्टिगत महत्व को दृष्टिगत रखते हुए हमारे प्रधानमंत्राीजी ने अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने की संकल्पित घोषणा भी की है। केन्द्र द्वारा राजस्थान के कुछ जिलो को पासपोर्ट सेवा केन्द्र के लिए चयनित किया गया है। देशी एवं विदेशी सैलानियों की संख्या को देखते हुए अजमेर में भी पासपोर्ट सेवा केन्द्र की अत्यंत आवश्यकता है।

error: Content is protected !!