चेटीचंड महोत्सव का भव्य शुभारम्भ

संत-महात्माओं के सान्निध्य में हुआ ध्वाजारोहण

2725अजमेर 19 मार्च। सनातन संस्कृति ही हमारी पहचान है और चेटीचंड महोत्सव जैसे धार्मिक आयोजनों से युवा पीढी को जोड कर संस्कार देने के किये जा रहे कार्यक्रमों से प्रेरणादायी हैं। ये आशीर्वचन पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं के आपसी सहयोग से चेटीचंड महापर्व के शुभ अवसर पर मनाए जा रहे 15 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत पर नगीना बाग में दांदूराम साहेब दरबार ट्रस्ट की देखरेख में संत-महात्माओं की उपस्थिति में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रकट किये।
दरबार के सेवादार भाई फतनदास ने बताया कि ध्वजारोहण में ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास, पुष्कर शांतेश्वर धाम के महन्त हनुमानराम, निर्मल धाम के स्वामी आत्मदास, तुलसी किशनधाम के स्वामी किशनलाल, श्री ईश्वरगोविन्द धाम के स्वामी ईसरदास, स्वामी बसंतराम सेवा ट्रस्ट सांई ओमलाल, अजयनगर से स्वामी अर्जुनदास, श्रीराम दरबार से दादी मोहिनी देवी, प्रेम प्रकाश आश्रम, आदर्श नगर से दादा नारायणदास, देवीदास दीवाना सहित अन्य संतों ने आशीर्वचन दिए।
मशहुर कलाकार घनश्याम भगत द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां देकर …..तिनखे सागर छा ब्ोरीदों जिनखे दूल्ह तारे……, असांजो बे्डो त तारण झूलेलाल आयो आ…. ज्योति झूलण जी झंगदी रहे सदाई…… सबको झुमाया। झूलन की महाज्योत व महाआरती, के साथ प्रसादी वितरण किया गया। स्वागत भाषण समन्वयक कंवल प्रकाश किशनानी ने दिया व आभार श्री नरेन शाहणी भग्त ने व्यक्त किया व संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया।
समन्वय समिति कें भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरी चन्दनाणी, राधाकिशन आहूजा, रमेश टिलवाणी, जगदीश भाटिया, प्रकाश जेठरा, महेश टेकचंदाणी, खेमचंद नारवाणी, तुलसी सोनी, नवलराय बच्चाणी, अशोक तेजवानी, प्रेम केवलरमानी, कमलेश शर्मा, किशोर टेकचन्दानी, वासुदेव सोनी, ईश्वर पारवानी, गोविन्द जैनानी, कमल लालवानी, महेश मुलचन्दानी, भवानी थदानी सहित सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के कार्यकर्ता सम्मिलित थे।

20 मार्च को सायं 6 बजे झूलेलाल मंदिर, जे.पी. नगर, मदार में कार्यक्रम

झूलेलाल मंदिर, जे.पी. नगर, मदार में झूलेलाल सेवा मंदिर, मदार द्वारा झूलेलाल का पंजड़ा, संतों का आशीर्वचन, आरती व भंडारा का आयोजन किया गया है, जिसकी संयोजक पुष्पा साधवाणी रहेंगी।

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!