सेवा कर परमपिता परमेश्वर के दिये जीवन को सार्थक बनायें – स्वामी स्वरूपदास

त्रिवेणी संगम का संयोग बना है शहीद हेमू कालाणी के जयंती पर – कंवलप्रकाश
चेटीचण्ड महापर्व के चौथे दिन चिकित्सा शिविर व दीपदान के साथ महाआरती का आयोजन

zDSC_0188अजमेर 22 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के चौथे दिन ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में आयोजित किया गया। संयोजक गौतम सांई ने बताया कि शिविर के प्रारम्भ आश्रम के महन्त स्वामी स्वरूपदास ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है, हम अपने जीवन में मानव सेवा करके परमपिता परमेश्वर के दिये इस जीवन को सार्थक करें व दीन दुःखी व बीमार लोगों की सेवा कर मालिक द्वारा दिये जन्म का कर्ज उतारे। इस शिविर में 264 रोगियों ने जांच व परामर्श करवाकर दवाई प्राप्त की। शिविर में चिकित्सा अधिकारी (मेडीसिन) डॉ. हेमन्त अरोडा, शिशु रोड विशेषज्ञ डॉ. सुधीर माहेश्वरी, महिला विशेषज्ञ डॉ. भारती लाल,डॉ. जितेंन्द्र रावत मोहम्मद रिजवान, रवि प्रकाश वर्मा, श्रीमति ज्ञाना सैन, मोहन सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी, अजमेर के सहयोग से चिकित्सा स्टाफ ने अपनी सेवायें दी।
शिविर में शंकर सबनाणी, घनश्यामदास, रमेश कल्याणी, नरेन शाहणी भग्त, भगवान कलवाणी, कंवलप्रकाश किशनानी, मुखी कन्हैयालाल, जगदीश अभिचंदाणी, पार्षद मोहनलाल लालवाणी, खेमचंद नारवाणी, पारस लौंगाणी, हेमरा हिरानी, प्रताप छबलाणी ने अपनी सेवायें दी।

हेमू कालाणी की जयंती पूर्व संध्या पर दीपदान व महाआरती का आयोजन
संयोजक महेश सावलाणी ने बताया कि चेटीचण्ड महोत्सव पखवाडा में शहीद हेमू कालाणी जयंती की पूर्व संध्या पर भारतीय सिन्धी सभा की ओर से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर दीपदान किया गया। सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी ने कहा कि त्रिवेणी संगम का संयोग बना है शहीद हेमू कालाणी के जयंती पूर्व संध्या के साथ महाराजा दाहरसेन के स्थान पर यह आयोजन हो रहा है और सनातन धर्म की रक्षा के लिये अवतार लेने वाले ईष्टदेव झूलेलाल के पखवाडे के मध्य यह आयोजन हो रहा है।
सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम होगा। इसी दिन वीर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के शहीद दिवस पर श्रृद्धांजलि एवं संत स्वामी लीलाशाह की जयंती होने के कारण उनको भी याद किया गया।
हिंगलाज माता पूजन ताराचन्द राजपुरोहित व लक्षमणदास दौलताणी ने करवाई। कार्यक्रम में सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन व महापुरूषों की मूर्ति पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये गये। के.जे.ज्ञानी व मोहन कोटवाणी ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी, नारायण सोनी, समारोह में समन्वय समिति के गिरधर तेजवाणी, हरि चंदनाणी, तुलसी सोनी, रणधीर सिंह कच्छावा, मुकेश आहूजा, खेमचन्द नारवाणी, महेश मुलचन्दानी गोविन्द जैनाणी,, प्रकाश जेठरा, घनश्याम भगत, विकास समिति के अध्यक्ष संदीप धापाई, अनिश कपूर, अनिल तनेजा, महेन्द्र मोहन, मधुर नानकाणी, निशा जेसवाणी, सुभाष पाराशर, रमंष मेंघाणी, नारी बागानी,नारायण थदाणी, रमेश नीलम प्रियाणी, किशन केवलाणी, श्वेता शर्मा, कमल लालवाणी सहित अलग अलग संस्थाओं के सेवाधारी उपस्थित थे।

हेमू कालाणी जयन्ती पर श्रृद्धांजलि का आयोजन गुरूवार को
23 मार्च गुरूवार को प्रातः 8ः30 बजे शहीद हेमू कालानी की जयंती के अवसर पर डिग्गी चौक पर पूज्य झूलेलाल समारोह समिति द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा, जिसके संयोजक महेश टेकचन्दानी रहेंगे। इस अवसर पर वीर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के शहीद दिवस पर श्रृद्धांजलि एवं संत स्वामी लीलाशाह की जयंती होने के कारण उनको भी याद किया जायेगा।

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!