लघु उद्यमी के प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन

20170422_111921दिनांक 22.4.2017 को हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) स्थित बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार विकास संस्थान अजमेर, प्रायोजक बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्वाधान में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवक, युवतियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 6 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम बड़ौदा आरसेटी में संचालित किया गया। उक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेषक श्री ए.पी.जायसवाल एवं संयुक्त निदेषक श्री डी.के.चावला का संस्थान निदेषक श्रीमती सीमा खन्ना एवं संस्थान में संचालित वूमेन टेलर की महिला प्रषिक्षणार्थियों ने आर-सेटी ताली एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। संस्थान निदेषक ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जायसवाल जी को प्रषिक्षण की रूपरेखा से अवगत करवाते हुए प्रषिक्षणार्थियों का परिचय करवाया। इसके पष्चात् मुख्य अतिथी ने अपने उद्बोधन में सभी प्रषिक्षणार्थियों का मार्गदर्षन किया कि यह योजना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नवयुवक एवं युवतियों के लिए है जो बेरोजगार है, जो रोजगार का सृजन कर दूसरों को रोजगार देना चाहते है उनके लिए भारत सरकार ने इस योजना को शुरू किया इस योजना का मुख्य उद्ेष्य है कि अधिक से अधिक रोजगार सृजन कर बेरोजगारी को कम करना एवं देष को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना इस हेतु आपको बड़ौदा आरसेटी में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के कॉर्स मोड्यूल के अनुसार प्रषिक्षण दिया गया, यह प्रषिक्षण आपके कार्य में बहुत मददगार होगा तथा आप अपनी इकाई को ठीक से संचालित कर पायेगे एवं सफल उद्यमी बनेगें। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रषिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये इस दौरान संस्थान फैकल्टी रामराज धाकड़ द्वारा सभी का संस्थान की ओर से आभार प्रकट किया।

निदेषक
(सीमा खन्ना)

error: Content is protected !!