गांधी जयन्ती पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का विरोध

अजमेर! पतंजलि योग परिवार द्वारा दो अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वदेशी का नारा बुलन्द किया जाएगा। स्वामी रामदेव के आह्वान पर पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, महिला पतंजलि, युवा भारत तथा किसान पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आगामी दो अक्टूबर को अजमेर में गाँधीभवन पर गांधीजी की मूर्ति के समक्ष पतंजलि परिवार तथा सहयोगी संगठनों द्वारा शाम चार बजे से रामधुनी का आयोजन होगा तथा शाम 5.30 बजे चौराहे पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा विदेशी सामान की होली जलाई जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रभारी भवदेव शास्त्री ने बताया कि भारत में गैर-संगठित क्षेत्र के खुदरा व्यापार को विदेशी कम्पनियों के हाथ में देने से हमारे देश का किसान, मजदूर, व्यापारी तथा सेवा क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है तथा हमारे गाढ़े पसीने की कमाई विदेश जा रही है। महात्मा गांधी के जन्मदिन पर पतंजलि योग परिवार संकल्प ले रहा है कि इस देश से विदेशी कम्पनियों का पूरी तरह से खात्मा हो तथा भारत का प्रत्येक व्यक्ति खुशहाल एवं संपन्न हो। उन्होंने बताया कि स्वामी रामदेव द्वारा आगामी दो अक्टूबर से ही संपूर्ण भारत में विशाल जनजागरण यात्रा का भी आयोजन दिल्ली के जन्तर मंतर से हो रहा है जिसके माध्यम से स्वामी रामदेव पूरे भारत में घूम-घूम कर लोगों को वर्तमान केन्द्र सरकार की नीतियों तथा विदेशी कम्पनियों द्वारा की जा रही लूट के बारे में बताएंगे। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी व्यापारिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से भी सहयोग की अपील की है।
-स्वतन्त्र शर्मा
जिला महामंत्री
पतंजलि योग समिति अजमेर
दूरभाषः 9414259410
ईमेल[email protected]

error: Content is protected !!