1160 परिवारों को जारी किये गए आवासीय भूखड़ों के पट्टे

zila parishad thumbअजमेर 27 अप्रेल। राज्य सरकार के निर्देश पर गुरूवार को आयोजित विशेष पट्टा अभियान शिविरों में जिले आठ पंचायत समितियों की 12 ग्राम पंचायतों में 1160 पट्टाहीन पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पट्टा अभियान शिविर के पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत धोलादाता में 34 एवं नयागांव में 76, पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत आसन में 178 एवं नाईकॅला में 101, पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत राताकोट में 56 एवं पड़ागा में 101 , पंचायत समिति अंराई की झीरोता ग्राम पंचायत में 171, पंचायत समिति किशनगढ की ग्राम पंचायत सुरसुरा में 60, पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत जसवन्तपुरा में 65 एवं पिचोलिया में 71 , पंचायत समिति सरवाड़ की रामपाली़ ग्राम पंचायत में 143 एवं पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत भीमड़ावास में 104 पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए है।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!