निःशुल्क नाक,कान,गला रोग परामर्श शिविर संपन्न

द्वीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ करते तथा रोगी की जांच करते।

केकड़ी, श्रीभास्कर जैन स्मृति चेरिटेबल ट्स्ट केकड़ी के तत्वावधान में स्व.श्री विजयलाल जैन एडवोकेट एवं भास्कर जैन की पुण्य स्मृति में मंगलवार को निःशुल्क विशाल नाक,कान,गला रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सिद्धम ईएनटी अस्पताल जयपुर के निदेशक डा.ऋषभ जैन तथा भास्कर जैन चेरिटेबल ट्स्ट की अध्यक्षा श्रीमती चन्द्रप्रभा जैन ने गणपति प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में परामर्श के साथ ही रोगियों को निःशुल्क दवाईयां भी ट्स्ट द्वारा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में रोगियों का अपार उत्सह देखने को मिला जिसके चलते ही पजीकरण समय शुरू होने के कुछ देर बाद ही 175 से भी अधिक रोगियों का पंजीयन हो गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.ऋषभ जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में इन रोगों की संख्या में इजाफा हुआ हैं जिनके उपचार के लिये विशिष्ट व सतत् चिकित्सा का आवश्यक्ता होती हैं और ऐसे निःशुल्क शिविरों से पिड़ितों को निश्चित रूप से राहत मिलती हैं। इस अवसर पर समारोह को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोटूलाल कुमावत,नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी,भाजपा नेता सुरेश सैन,शांतिलाल विनायका,वरिष्ठ अधिवक्ता मदनगोपाल चौधरी,मोहम्मद हुस्सेन व न्यायिक अधिकारी दिनेश गढ़वाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से पिड़ितों का राहत मिलती हैं तथा ऐसे शिविरों की आवश्यक्ता व सार्थकता भी आज के समय में आवश्यक हैं। साथ ही शिविर के बारे में शिविर के समन्वयक ब्रजराज शर्मा व हेमन्त जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिवसीय इस शिविर में कुल 175 रोगियों का उपचार हुआ। शिविर में स्थानीय चिकित्सालय के डा.जे.के.जैन,डा.हरिओम गुप्ता,शांति वल्लभ द्विवेदी,राधेश्याम दाधीच ने अपनी चिकित्सा सेवाऐ दी। साथ ही इस अवसर पर रामप्रसाद शर्मा,सुरेश रांवका,अखिलेश शाह,ताराचन्द सिंधी,नरेन्द्र जैन,जितेन्द्र अग्रवाल,बसंत भाल ने भी अपनी सेवाऐं दी। समारोह का संचालन जगदीश लाल विजय ने किया।

error: Content is protected !!