करंट की चपेट में आने से एक जायरीन की मौत

केकड़ी, शहर में मंगलवार रात्री करंट की चपैट में आने से अजमेर शरीफ जा रहे एक जायरीन की मौत हो गई जबकि उसके साथ के जत्थे के दो अन्य व्यक्ति झुलस कर घायल हो गये। एक व्यक्ति की हालत की गंभीरता के चलते उसे अजमेर के लिये रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बूंदी से जायरीनों का एक जत्था अजमेर शरीफ जियारत के लिये जा रहा था। जायरीन रात्री विश्राम के लिये अजमेर रोड़ स्थित कृष्णानगर विद्यालय में रूके थे तथा खाना खाकर सभी सोने की तैयारी कर रहे थे तभी सद्दाम,सलीम व शाहरूख किसी काम से साथ चल रहे ट्क की केबिन पर चढ़ गये। अंधेरे की वजह से उपर चढ़े सद्दाम को वहां से गुजर रही विद्युत लाईन नहीं दिखी और उसका हाथ उससे जा टकराया। विद्युत लाईन को छूते ही वह करंट की चपैट में आ गया और उसके पास ही खड़े सलीम व शाहरूख भी करंट की चपैट में आ गये और गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गये।
घायलों को तुरंत केकड़ी के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां सद्दाम ने उपचार के दौरान दम तौड़ दिया। वहीं सलीम की हालत नाजुक होने के चलते उसे अजमेर के लिये रैफर कर दिया गया। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के ३० मिनट बाद तक पुलिस के ना पहुंचने से वहां उपस्थित लोगों में रोष व्याप्त हो गया जिसके बाद उपखण्ड अधिकारी भरत कुमार शर्मा को सूचना दी गई जिस पर वे तुरंत केकड़ी चिकित्सालय पहुंचे तथा पुलिस के आला अधिकारियों को तुरंत चिकित्सालय पहुंचने के निर्देश दिये जिसके बाद पुलिस चिकित्सालय पहुंची।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!