विद्युत निगम ने 998 औद्योगिक कनेक्षन जारी किये

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक कुल 998 औद्योगिक कनेक्षन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि अगस्त माह तक जारी किए गए कनेक्षनों में 647 कनेक्षन लघु उद्योगों को, 242 कनेक्षन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 109 कनेक्षन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किए गए हैं। उन्हांेने बताया कि जारी किए गए कनेक्षनों में अजमेर जिला सर्किल में 257, नागौर में 116, राजसमंद जिले में 146, उदयपुर में 108, भीलवाड़ा में 92, सीकर में 87, अजमेर शहर सर्किल में 72, झुंझुनूं में 38, चितौड़गढ़ में 33, डूंगरपुर में 27, बांसवाड़ा में 20 तथा प्रतापगढ़ में 2 औद्योगिक कनेक्षन जारी किए गए हैं।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के 1487 कनेक्षन-
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि अगस्त माह तक जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग के कुल एक हजार 487 कनेक्षन जारी किए गये हैं जिसमें सीकर जिले में 370, झुंझुनूं में 351, नागौर में 271, अजमेर जिला सर्किल में 255, भीलवाड़ा में 107, अजमेर शहर सर्किल में 74, चितौड़गढ़ में 27, उदयपुर जिले में 15, राजसमंद में 13 तथा बांसवाड़ा में 4 कनेक्षन जारी किए गए हैं।
प्रबंध निदेषक ने बताया इन कनेक्षनों के अतिरिक्त 40 स्ट्रीट लाईट कनेक्षन तथा 137 मिश्रित लोड कनेक्षन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।

विभागीय मोबाईल सिमों पर कॉलर ट्यून्स रिंग टोन्स हटाने के निर्देष
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियों को जारी की गई विभागीय मोबाईल सिमों पर किसी भी प्रकार की कॉलर ट्यून्स रिंग टोन्स नहीं लगाने के निर्देष दिए गए है।
निगम की कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा ने बताया कि विभागीय मोबाईल सिमों पर उपयोगकर्ता द्वारा तरह तरह की कॉलर ट्यून्स एवं रिंग टोन्स इत्यादि लगवा दी जाती हैं। जो विभागीय व्यवस्था के अनुकूल नहीं हैं। ऐसे में उपयोगकर्ता ऐसी रिंग टोन्स को तत्काल हटवा लें, अन्यथा मोबाईल बिल का समस्त भुगतान उपयोगकर्ता के द्वारा वसूला जाएगा तथा विभागीय मोबाईल सिमं कटवाई भी जा सकती हैं।

error: Content is protected !!