मैराथन में युवाओं के साथ बुजुर्गो ने भी लगाई दौड़

22052017अजमेर 22 मई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 851वीं जयन्ती के अवसर पर सोमवार को शहर में ऐतिहासिक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ में भारी संख्या में जहां युवा पीढ़ी ने भाग लियो वहीं बुजुर्गो ने भी अपनी सहभागिता निभाई। दौड़ में हाड़ी रानी महिला बटालियन की महिला जवान, राजस्थान पुलिस के जवान, रेल्वे के साथ साथ जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र से जुड़े विभिन्न खेलों के पुरुष एवं महिला खिलाडि़यों ने लगभग 4 किलोमीटर दौड़ में भाग लिया।
मैराथन दौड़ का शुभारम्भ पटेल मैदान से रेल्वे के डीआरएम पुनीत चांवला और जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह चौधरी ने झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर अतिथीयों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान के स्मृति चिन्ह भेंट किये।
पटेल मैदान से शुरू हुई यह दौड़ अग्रसेन चौराहा, आगरा गेट, पृथ्वीराज मार्ग, गांधी भवन चौराहा, कचहरी रोड़, इण्डिया मोटर चौराहा, स्वामी कॉम्पलेक्स, सूचना केन्द्र होते हुए पुनः स्टेडियम पर सम्पन्न हुई। दौड़ के अंतर्गत सबसे पहले 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को अतिथीयों ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। दूसरे ग्रुप में 16 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के पुरूष एवं महिलाओं की दौड़ शुरू हुई। दौड़ में 60 वर्ष और उससे ऊपर आयु वर्ग की बुजुर्गो के लिये दौड़ शुरू की गयी। बुजुर्गो की दौड़ स्टेडियम से शुरू होकर आगरा गेट चौराहा पहुंची और पुनः वापस इसी मार्ग से स्टेडियम पर सम्पन्न हुई। बुजुर्गो की इस दौड़ में 77 वर्षीय महिला ने भी भाग लिया। दौड़ के दौरान यातायात पुलिस की व्यवस्था सराहनीय रही जहां पुरे मार्ग पर पुलिसकर्मीयों ने धावक धाविकाओं को मार्ग निर्देशित भी किया। दौड़ के साथ एम्बुलेंस भी साथ-साथ चली।
इस दौड़ में ऑल सेन्ट्स स्कूल, गुजराती स्कूल, अंकुर पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय प्रथम, सेंट पॉल्स, सेंट एंस्लम्स, राजेन्द्र स्कूल, एच.के.एच. स्कूल, क्वीन मेरी, सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल, न्यू ऑल सेन्ट्स स्कूल, सेन्ट्रल एकेडमी, ईस्ट पॉइन्ट स्कूल, सावित्री कॉलेज राजकीय महाविद्यालय, टांक शिक्षण संस्थान एवं अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनके अलावा इस अवसर पर योग संस्थाएं, सीनियर सीटिजन ने भी इस दौड़ में भाग लिया।
मैराथन का मूल उद्देश्य बड़े हो या बच्चे, अफसर हो या कर्मचारी, स्त्री हो या पुरूष सभी ने इस दौड़ में भाग लिया। अजमेर, स्वास्थ्य, राष्ट्र भावना और पर्यावरण के प्रति अपना सरोकार करते हुये पुरूष वर्ग में प्रथम कुलदीप योगी, द्वितीय विक्रम राठौड़, तृतीय मनीष कुमार वहीं महिला वर्ग में प्रथम सोनू, द्वितीय किरण शर्मा, तृतीय हर्षिता राठौड़ रही। बालक वर्ग में प्रथम विजय वर्धन, द्वितीय रमेश राव, तृतीय कुन्दन सिंह रहे। वहीं बालिका वर्ग में नेहा राठौड़ प्रथम, लक्षिता शर्मा दूसरे और जयशिता कौर तीसरे स्थान पर रही। वरिष्ठ नागरिक में प्रथम विजय सिंह, द्वितीय विमल मार्टिन, तृतीय नाथुलाल वैष्णव रहे। हाडी रानी बटालियन में प्रथम सुमन, द्वितीय कविता, और तृतीय मथुरा के साथ अन्य सांत्वना रीना, नीलम, मेनका, विमला, ममता रही।
23 मई को मुख्य समारोह में तारागढ़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर विजेताओं को चाँदी के पदक एवं प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा। दौड़ में यातायात विभाग की तरफ से समुचित व्यवस्था रखी गयी। मेडिकल सुरक्षा हेतु रेडक्रास द्वारा एम्बुलेंस तथा दौड़ समाप्ति पर अजमेर डेयरी की ओर से सभी धावकों को लस्सी उपलब्ध करायी गयी।
23 मई मंगलवार को मुख्य कार्यक्रम
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 851वीं जयंति के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम 23 मई मंगलवार को तारागढ़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर भव्य देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। इस कार्यक्रम में अतिथीयों द्वारा सभी विजेताओं खिलाडि़यों व संस्थाओं का सम्मान किया जायेगा।
इस अवसर पर सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भारत विकास परिषद पृथ्वीराज शाखा द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा। पर्यटन विभाग द्वारा इस बार नये व आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। यह सभी कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, म.द.स. विश्वविद्यालय पृथ्वीराज शोध केन्द्र और सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा आयोजित किये जा रहे है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकृषण सम्राट पृथ्वीराज चौहान एतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र द्वारा 100 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र जारी किया है जिसे कोई भी नागरिक भरकर स्मारक पर लगे शोध केन्द्र की स्टॉल पर जमा करा सकता है। जिसके प्रश्न के उत्तर जिस प्रतिभागी के अधिकतम नम्बर आयेगें उन्हें शोध केन्द्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा। साथ साथ समारोह समिति ने इन प्रश्न पत्रों को जमा कराने पर एक ड्रॉ का भी आयोजन किया गया है। इस ड्रॉ में निकले उपस्थित विजेता को स्मारक पर ही ईनाम दिये जायेगें।
प्रतिभागियों के विजेताओं को मिलेगें पुरस्कार व मेडल
देशभक्ति गायन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम तारामणी स्कूल के राजनक्षत्र त्यागी, द्वितीय लोहाखान स्कूल की कोमल बिजावत और तृतीय स्थान पर सर्वानन्द स्कूल की हर्षा डालानी रही। वहीं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम राजकीय केन्द्रीय विद्यालय की योगिता शर्मा, द्वितीय मथुरा प्रसाद गुलाब देवी स्कूल की कोमल साहू और तृतीय स्थान पर संत फ्रांसेंस स्कूल का कुणाल शर्मा रहा।
रंग भरो प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में संत फ्रांसिस उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा के प्रियांशु तंवर पहले, सम्राट पब्लिक स्कूल कक्षा की दीपाली वर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर संत फ्रांसिस स्कूल कक्षा 7 की पायल बैरवा रही। इसके साथ-साथ रियान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कक्षा 7 के अभ्या सक्सैना और अंशिका शर्मा को भी चुना गया। वहीं वरिष्ठ वर्ग में संत मैरी कॉनवेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 12 की रबदीप कौर पहले स्थान पर, संत फ्रांसिस उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 12 का कुणाल शर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर श्री मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य कन्या विद्यालय कक्षा 10 की सोना वर्मा रही। साथ ही राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 9 के दीपाशु को भी चुना गया।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता की विजेता भारतीय खेल प्राधिकरण के वैभव शर्मा (कप्तान), आसिक अली, पुरूषोत्तम बागड़ी, चैतन कालोत, दिपेश कादिया, मनीष शर्मा, आकाश जैन, कुलदीप सिंह चौहान, मनीष मिश्रा, उदय प्रताप सिंह, विक्रम सिंह राठौड़, उत्कृर्ष रंगा, जयवीर सिंह राठौड़, दुर्गेश जांगिड़, निशांत जनूढि़या, सुशील साहू एवं उप विजेता सेंट पॉल टीम के नवदीप सेन (कप्तान), लव शर्मा, दिनेश पतावत, साहिल राजोरिया, साहिल, नदीम खान, दुर्गेश मिश्रा, किरथ छाबड़ा, विक्रम सिंह, सिद्धार्थ शर्मा, लक्की खान, खुश जैन, हर्ष लाम्बा, मुस्कील खान, नोफिल खान, सीमा चौधरी को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रशिक्षक नंदकिशोर शर्मा, सत्यनारायण सेन, देवेन्द्र झाला, कुलदीप सिंह शेखावत एवं बलराज सिंह चौहान को भी सम्मानित किया जायेगा।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान चतुर्थ शूटिंग व तीरंदाजी प्रतियोगिता में रायफल शूटिंग विजेता को चलवैयजन्ती जयपुर की सिमरथ चंदेल को, उपविजेता चलवैजयन्ती करणी स्पोर्टस शूटिंग एडवेंचर एकेडमी अजमेर के उत्तम सिंह को प्रदान की जायेगी तथा शूटिंग में प्रथम रणवीर सिंह राठौड़, द्वितीय उत्तम सिंह, तृतीय शेर सिंह। तीरंदाजी में प्रथम दुर्गेश कंवर, द्वितीय महिपाल सिंह, तृतीय मनवीर सोढ़ी। विशेष प्रतियोगिता में जर्नलिस्ट शूटर पिस्टल में प्रथम जय माखिजा, द्वितीय उपेन्द्र शर्मा, तृतीय दिलिप शर्मा। रायफल में प्रथम सुरेश लालवानी, द्वितीय दुर्गेश डाबरा, तृतीय नरेन्द्र भारद्वाज। वरिष्ठ नागरिक में प्रथम महेन्द्र विक्रम सिंह, द्वितीय अमर सिंह राठौड़, तृतीय जमिल को सम्मानित किया जायेगा। इस पूरी प्रतियोगिता में करणी शूटिंग के डायरेक्टर हिम्मत सिंह राठौड़ व कोच वी.के. शुक्ला, नदिम मंसूरी, जितमल नरूका और आर.एस. भाटी को भी सम्मानित किया गया।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान विकास एवं समारोह समिति
मो. 9549860966

error: Content is protected !!