भाजपा नेताओं ने देखी गडकरी की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग का लाइव टेलीकास्ट

भाजपा सूचना प्रौधोगिकी प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक आज मुम्बई में शुरू हुई, कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने किया।
प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शरद गोयल ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ई-गवर्नेन्स पर अपना सम्बोधन देश भर के कार्यकर्ताओं को विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से दिया। जिसका अजमेर में लाईव टेलिकास्ट भाजपा के इन्टरनेट टीवी लनअं4पदकपंण्जअ पर प्रातः 10 बजे स्वामी कॉम्लेक्स के सभागार में किया गया।
गडकरी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ई-गवर्नेन्स आज देश की सबसे बडी आवश्कता है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए यह एक कारगर कदम है। जिसके माध्यम से जनता को भ्रष्टाचार मुक्त सरकारी तंत्र मिलेगा पब्लिक का कार्य सरल व सहज हो जाएगा। अधिकारियों व कर्मचारियों के उत्तरदायित्व तय होगंे। उन्होने कहा कि भाजपा शासित राज्य कर्नाटक, गुजरात, मध्यप्रदेश इसके उदाहरण है जहाँ ई-गवर्नेन्स के माध्यम से सरकारी तंत्र को सुधारा व जनता को राहत प्रदान की।
उन्होने बताया कि सभी राज्यो की सरकारे नगर पालिका पंयाचतें अपने यहाँ शुरू किये गये ऐसे कार्याे को जो जनता के लिए उपयोगी हो उन्हे एक दूसरे राज्यो को पहंुचाना चाहिये। उन्होने आई.टी. सैल के कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया। कि वे ऐसे प्रोग्राम तैयार करे जो ई-गवर्नेन्स के लिए सार्थक सिद्ध हो।
इस सम्बोधन के लाईव टेलिकास्ट को देखने के लिए अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधायका श्रीमती अनिता भदेल, उपमहापौर अजित सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, महामन्त्री कैलाश कच्छावा, धरमेन्द्र गहलोत, उपाध्यक्ष सरोज जाटव, हरीश झामनानी, प्रियशील हाडा, कार्यालय मंत्री रविन्द्र जसैरिया, प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश, मण्डल अध्यक्ष-धीसु गडवाल, नरपत सिंह सहित पूर्व अध्यक्ष नगर सुधार न्यास धमेन्द्र जैन उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त भागीरथ जोशी, जे.के. शर्मा, हेमन्त सांखला, दिनेश चौहान, पवन बैरवा, वेद प्रकाश जोशी, हीरा लाल, खेमचन्द, डॉ. कमलकान्त, सी.पी. गुप्ता, राजेश धाटे, रमेश मारू, रमेश लालवानी अटल शर्मा, विरेन्द्र वालिया, शैलेन्द्र माथुर आदि उपस्थित थे।
अन्त में कंवल प्रकाश किशनानी ने सभी आगन्तुक का आभार प्रकट किया कार्यक्रम कि व्यवस्था आई.टी. सैल के कार्यकर्ता संदीप जैन, अकिंत बंसल, रिषित बंसल, चेतन सोनी आदि ने संभाली।

-शरद गोयल
जिला संयोजक
मो. नं. 9414002132

error: Content is protected !!