विद्युत निगम कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के समस्त कर्मियों को एक जुलाई,12 से सात प्रतिशत महंगाई भत्ते की किश्त स्वीकृत की गयी है। निगमकर्मियों को अब जुलाई, 2012 से 65 प्रतिशत के स्थान पर 72 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
निगम के मुख्य लेखाधिकारी एम.के.जैन ने यह जानकारी देते हुये बताया यह महंगाई भत्ता निगमकर्मियों को उनके मूल वेतन पर मिलेगा जिसमे रनिंग पे बैंड व ग्रेड पे शामिल है। निगमकर्मियों को बढ़ा हुआ 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता अक्टूबर, 2012 के वेतन में लगाया जायेगा। जैन ने बताया कि जुलाई से सितम्बर,12 तक तीन माह की ऐरियर राशि अक्टूबर माह के वेतन के साथ देय होगी, जो की एक नवम्बर,12 को मिलेगी।

भण्डार सत्यापक के पद लेखाकार एवं कनिष्ठ लेखाकार संवर्ग में समाहित
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के भण्डार सत्यापक एवं सहायक भण्डार सत्यापक/सहायक भण्डार अधीक्षक के वर्तमान में समस्त स्वीकृत पदों को क्रमषः लेखाकार एवं कनिष्ठ लेखाकार संवर्ग में समाहित किया गया है।
निगम के मुख्य लेखाधिकारी एम.के.जैन ने बताया कि निगम के इस निर्णय के उपरान्त वर्तमान में स्वीकृत भण्डार सत्यापक के पदांे ंके विरूद्ध चल रहे रिक्त पदों को पहले वर्तमान में कार्यरत सहायक भण्डार सत्यापकों/सहायक भण्डार अधीक्षकों की नियमानुसार पदोन्नति द्वारा एवं तत्पष्चात् शेष रिक्त पद लेखाकारों के पदस्थापन से भरे जा सकेगें। सहायक भण्डार सत्यापकों/सहायक भण्डार अधीक्षकों के समस्त रिक्त पदांे के विरूद्ध कनिष्ठ लेखाकारों का पदस्थापन किया जा सकेगा। भण्डार सत्यापकों एवं सहायक भण्डार सत्यापकों/सहायक भण्डार अधीक्षकों का वर्तमान में कार्यरत संवर्ग एवं वरियता, इन वर्तमान कर्मचारियों के सेवानिवृत होने तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कार्यरत समस्त भण्डार सत्यापकों एवं सहायक भण्डार सत्यापकों/सहायक भण्डार अधीक्षकों के प्रचलित प्रावधानुसार देय पदोन्नति अथवा संवर्ग उन्नति वरीयता एवं अन्य सेवा शर्तो पर कोई विपरीत प्रभाव नही पडेगा।

33 केवी की 50 किलोमीटर 86 मीटर लाईन बिछाई
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 50 किलोमीटर 86 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि अगस्त माह तक चितौड़गढ़ सर्किल में 19 किलोमीटर 51 मीटर, नागौर सर्किल में 13 किलोमीटर, अजमेर जिला सर्किल में 11 किलोमीटर 85 मीटर, राजसमंद में 4 किलोमीटर तथा अजमेर शहर में 2 किलोमीटर 50 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!