एक लाख 68 हजार श्रमिक नियोजित कर अजमेर जिला राज्य में प्रथम

एक लाख 68 हजार 254 श्रमिको को मिल रहा है प्रतिदिन रोजगार, 2733 कार्यो पर नियोजित है श्रमिक
zila parishadअजमेर 19 जून। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर गौरव गोयल द्वारा नियमित मॉनिटरिग के प्रयासों से ही राज्य में सर्वाधिक 1 लाख 68 हजार 254 श्रमिकों को रोजगार देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। जिले की एमआईएस रिपोर्ट के आधार पर सर्वाधिक श्रमिक संख्या पंचायत पीसांगन की 33 हजार 797 दर्ज की गयी है। अजमेर जिले की पीसांगन पंचायत समिति की श्रमिक संख्या राज्य के सीकर, करौली, धोलपुर, झुन्झुनू, जैसलमेर जिलों में नियोजित श्रमिक संख्या से भी अधिक है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि विŸाीय वर्ष 2017-18 में 33.89 लाख मानव दिवस का सृजन करते हुए जिले की 282 ग्राम पंचायतों में 2733 कार्यो पर 1 लाख 68 हजार 254 श्रमिकों को महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। महात्मा गांधी नरेगा के प्रदेष स्तरिय एमआईएस मॉनीटरिग सिस्टम के आधार पर जिले की ग्राम पंचायत संख्या के आधार पर अजमेर की स्थिति पूरे प्रदेष स्तर पर अन्य जिलों को पीछे छोड़ते हुए श्रमिक संख्या में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी दर्ज करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है जबकि डूंगरपुर द्वितीय एवं बांसवाडा तृतीय स्थान पर रहा है।
जिले की पंचायत समितियों की नियोजित श्रमिक संख्याः- महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले में पंचायत समिति सरवाड़ में 19 हजार 122, पंचायत समिति अंराई में 12 हजार 471, पंचायत समिति केकड़ी में 20 हजार 019, पंचायत समिति जवाजा में 10 हजार 219, पंचायत समिति पीसांगन में 33 हजार 797, पंचायत समिति भिनाय में 9 हजार 818, पंचायत समिति मसूदा 08 हजार 155, पंचायत समिति श्रीनगर में 26 हजार 362, पंचायत समिति सिलोरा में 28 हजार 291 श्रमिक नरेगा के 2733 कार्यो पर नियोजित होकर रोजगार प्राप्त कर रहे है।
विकास एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने किये उत्कृष्ठ कार्य- जिले में नरेगा योजनान्तर्गत अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देष्य से श्रमिक नियोजन को प्राथमिकता देने के आधार पर अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन द्वारा जिले के विकास एवं कार्यक्रम अधिकारियों पंचायत समिति समस्त को जिले में लम्बित भुगतान के 136 मस्ट्रोलों का समय पर भुगतान करने एवं जिले की औसत मजदूरी दर को बढाने के निर्देश दिये गये साथ ही विकास एवं कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा महानरेगा योजनान्तर्गत प्रति परिवार के एक सदस्य को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!