झूलेलाल चालीहो उत्सव का भव्य शुभारंभ- 16 जुलाई से

Chaliyo Utsav 02-07-2017अजमेर 2 जुलाई – सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, चांद बावडी के सहयोग से झूलेलाल चालीहो उत्सव आगामी 16 जुलाई से इच्छापूर्ण झूलेलाल मंदिर पर धार्मिक आयोजनों के साथ प्रारम्भ किया जायेगा। मन्दिर की ओर से 40 दिन तक षहर की विभिन्न कॉलोनी व मन्दिरों में बहिराणा साहिब की पूजा अर्चना की सेवा की जायेगी। उत्सव का समापन 25 अगस्त को अनासागर किनारे जेटी पर किया जायेगा। अध्यक्ष जयकिषन लख्याणी की अध्यक्षता में उत्सव पर चर्चा की गई।
सचिव जयकिषन हिरवाणी ने बताया कि मषहूर कलाकार घनष्याम भग्त, धर्मदास प्रतापराय, ललित भगत, प्रकाष मोटवाणी, लता ठारवाणी, इन्द्र कुमार, दीपक तेजावत सहित कई कलाकारों द्वारा संगीत व भजन पंझणों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
मंदिर के पं. रमेष शर्मा ने जानकारी दी कि समारोह का भव्य षुभारम्भ परम पूज्य संतो महात्माओं द्वारा पूज्य बहिराणा साहिब की पंचमहाज्योति प्रज्जवलन से की जायेगी। कार्यक्रम कें अंत में 151 दीपकों से दीपदान व महाआरती के साथ आम भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में मन्दिर सेवाधारी बाबा गागूमल, बाली फेरवाणी, गोविन्द पारवाणी घनष्यामदास, ईष्वर पारवाणी, मोतीराम, खेमचंद नारवाणी, किषनचंद केसवणी के साथ समिति के नरेन्द्र बसराणी, महेष टेकचंदाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, अजीत पमनाणी, एडवोकेट अषोक तेजवाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(जयकिषन हिरवाणी)
सचिव,
94144 37621

error: Content is protected !!