वार्ड सं. 30, 31, 32 के लिये दो दिवसीय षिविर का आयोजन

Nagar Nigam thumb 2अजमेर दिनांक 08.07.17 । नगर निगम अजमेर मुख्य मंत्री शहरी जनकल्याण योजना के तहत् नगर निगम परिसर, अजमेर स्थल पर वार्ड सं. 30,31,32 के लिये दो दिवसीय षिविर का आयोजन हुआ, जिसमें द्वितीय दिवस षिविर में आवेदन लिए गये। जिनका षिविर में निस्तारण कर राहत प्रदान की गई। आयोजित षिविर में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के 5 आवेदको को प्रमाण पत्र बनाकर जारी किये गये । खाद्य सुरक्षा के 5 आवेदन प्राप्त हुए। उक्त शिविर में श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिक शिक्षा व कोैशल विकास योजना, शुभ शक्ति योजना, प्रसुति सहायता योजना के अन्तर्गत 27 पंजीयन आवेदन प्राप्त किये व 7 व्यक्तियों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। रसद विभाग द्वारा 5 आवेदन प्राप्त किए गए व 3 के राषन कार्ड में नाम बदलें। स्ट्रीट लाईट से सम्बंधित 2 षिकायत प्राप्त हुई जिसका मौके पर जाकर निस्तारण करा दिया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 15 मरीजों की जांच कर निःषुल्क दवाईयॉ उपलब्ध कराई गई। शहरी जन कल्याण योजना के अन्तर्गत भामाषाह कार्ड 2 नये बनाये गये व 20 भामाषाह कार्ड गांधी भवन स्थायी कैम्प से जारी किये गये। उक्त षिविर में महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, उपायुक्त सुश्री ज्योति कक्वानी उपायुक्त विकास श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, श्रीमति नीतू मिश्रा, श्रीमति रेखा शर्मा, कु. द्रोपदी आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

(गजेन्द्र सिंह रलावता)
उपायुक्त
नगर निगम, अजमेर

error: Content is protected !!