गुरु वंदन छात्र अभिनंदन और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

IMG-2416भारत विकास परिषद युवा शाखा ने आज अपने विभिन्न प्रकल्पों में से एक प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का प्रारंभ भारत विकास परिषद के 55 वें स्थापना दिवस के दिन से किया कार्यक्रम दो विभिन्न विद्यालयों में किया गया जिसमें प्रातः 8 बजे टांक शिक्षा निकेतन जयपुर रोड पर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव रहे मुख्य अतिथि यादव ने कार्यक्रम गुरु वंदन छात्र अभिनंदन को एक अनूठा कार्यक्रम बताते हुए कहा कि गुरु और शिष्य का रिश्ता एक ऐसा संबंध है जो पूर्ण जीवन बना रहता है और जो कर्तव्य गुरु का शिष्य के प्रति बनता है उसी प्रकार शिष्य का भी कर्तव्य बनता है कि वह अपने गुरु के प्रति सम्मान और आदर के भाव को सदैव जीवित रखें यादव ने अपने संबोधन में ऋषि संदीपन और भगवान कृष्ण के गुरु शिष्य के प्रसंग का उदाहरण देते हुए सभी विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि हमें गुरु के प्रति निष्ठावान रहना चाहिए कार्यक्रम में स्कूल के तीन अध्यापक और 5 मेधावी विद्यार्थियों का शॉल स्मृति चिन्ह और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत टांक शिक्षा निकेतन में 20 फलदार पौधों का रोपण भी युवा शाखा द्वारा किया गया शाखा अध्यक्ष अनुपम गोयल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक पौधे को दो-दो विद्यार्थी अपना मित्र बनाएंगे और इससे विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति मित्रता का भाव जागृत होगा साथी जो भी पौधा रोपा गया है उसको देखने की जिम्मेदारी दो- दो विद्यार्थियों को दी गई और इसी क्रम में आगामी 26 जनवरी को यह देखा जाएगा कि जिन विद्यार्थियों का पौधा सही परिस्थिति में बढ़ रहा है उसे पुरस्कृत किया जाएगा इसी क्रम में दोपहर 1 बजे गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम राजकीय सेंटर गर्ल्स स्कूल में किया गया यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी डॉक्टर श्रीमती कमला गोखरू ने की श्री गोखरू ने अपने भाषण में सभी विद्यार्थियों को के उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के महत्व को समझाया कार्यक्रम का आरंभ भारत माता व विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया अतिथि संबोधन के पश्चात शाला प्रधान ने कार्यक्रम की सराहना की शाखा सचिव अनुज गर्ग ने बताया कि आज भारत विकास परिषद की स्थापना दिवस पर इस प्रकल्प का आरंभ किया गया है और लगातार 10 दिनों तक यह प्रति दिन विभिन्न विद्यालय में आयोजित किया जाएगा जिसके अंतर्गत आगामी 13 जुलाई को रॉयल बालाजी बालाजीस्कूल,फोयसगर रोड.14 जुलाई को माहेश्वरी इंटरनॅशनल स्कूल,,15 जुलाई को सेंट्रल अकॅडमी,18 जुलाई को रा. उ. मा. विधयालया कोटडा मे कार्यक्रम संपादित किया जाएगा इसका उद्देश्य विद्यार्थी के मन में क्षीण होती गुरु के प्रति आदर भाव को पुनर्जीवित करना है आज के कार्यक्रम मंच संचालन प्रकल्प प्रभारी संदीप गोयल ने किया और धन्यवाद उपाध्यक्ष रौनक सोगानी ने प्रेषित किया मोहित बंसल,कुंज बिहारी बंसल,देवेंद्रा गर्ग,राकेश गोयल,रितेश गर्ग,विपिन त्रिपाठी,विकास पालीवाल, घनश्याम अग्रवाल, सुमित टांक,महिला प्रमुख नीतू पालीवाल,दीपिका खंडेलवाल,तनु गोयल आदि उपस्थित रहे

संदीप गोयल
प्रकल्प प्रभारी
भारत विकास परिषद ,अजमेर
9352004484

error: Content is protected !!