वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के अन्तर्गत निकाली रैली

beawar-samacharब्यावर, 13 जुलाई। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन के छात्रा -छात्राओं द्वारा वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान संबंधी रैली निकाली गई ।
प्रधानाचार्य पूनम चन्द वर्मा के अनुसार निर्वाचन विभाग द्वारा चलाये जा रहे वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत ग्राम बराखन के युवाओें को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए रैली निकाल कर जागरूक किया गया एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर सरपंच श्रीमती डोली चौहान, मानिंसंह, बाबूंसह, महेन्द्रपालिंसह , भगवानिंसंह लक्षमणिंसंह, बल्लाराम ,जमालुदीन, दिलीपिंसंह, एवं गांव के प्रबुद्ध नागरिकगण उपस्थित हुए। –00-
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु 14 जुलाई को भी लगेगा शिविर
ब्यावर,13 जुलाई। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम सूरजपुरा व लोटियाना में 14 जुलाई को भी अवाप्ति की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण शिविर प्रातः 10 से सायं 5.30 बजे तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा आ रहे गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम सूरजपुरा व लोटियाना में 14 जुलाई को भीचैक वितरण शिविर लगाया जा रहा है, अतः संबंधित पटवारी एवं भू.अ.निरीक्षक शिविर स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर हितबद्ध व्यक्तियों की पहचान करना सुनिश्चित करेंगे। –00–
मुख्यमंत्रा शहरी जन कल्याण योजना के तहत
14 जुलाई को नगर परिषद ब्यावर में लगेगा शिविर
ब्यावर, 13 जुलाई। मुख्यमंत्रा शहरी जन कल्याण योजना के तहत 14 जुलाई को नगर परिषद में समस्त वार्ड हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त पीयूष समारिया के अनुसार शिविर में कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन एवं पट्टे सिवायचक भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन व पट्टे भवन निर्माण स्वीकृति, स्टेट ग्राण्ट एक्ट के तहत पट्टे, भूखण्ड़ो का उप-विभाजन व पुर्नगठन, नाम हस्तान्तरण, बकाया लीज जमा कराने सहित कई कार्यों को सरलीकृत प्रक्रिया में निस्तारित किया जाएगा।–00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 13 जुलाई। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावर में 25 एम.एम. व टॉडगढ़ में 10 एम.एम वर्षा दर्ज की गई है। सहायक अभियन्ता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि ब्यावर में अब तक 133 एम.एम.,जवाजा में 120 एम.एम. टॉडगढ़ में 136 एम.एम वर्षा दर्ज हुई है।–00-

error: Content is protected !!