झूलेलाल चालीहो उत्सव का शुभारंभ रविवार को

jhulelalअजमेर 15 जुलाई – सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के सहयोग से झूलेलाल चालीहो उत्सव कल रविवार 16 जुलाई को सांय 5 बजे से इच्छापूर्ण झूलेलाल मंदिर, चांद बावडी पर धार्मिक आयोजनों के साथ षुभारंभ किया जायेगा। 40 दिन तक षहर की विभिन्न कॉलोनी व मन्दिरों में बहिराणा साहिब की पूजा अर्चना व धार्मिक आयोजन किये जायेगें। उत्सव का समापन 25 अगस्त को अनासागर किनारे जेटी तट पर किया जायेगा।
सचिव जयकिषन हिरवाणी ने बताया कि मषहूर कलाकार घनष्याम भग्त, धर्मदास प्रतापराय, ललित भगत, प्रकाष मोटवाणी, लता ठारवाणी, इन्द्र कुमार, दीपक तेजावत सहित कई कलाकारों द्वारा संगीत व भजन पंझणों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
पं. रमेष शर्मा ने जानकारी दी कि समारोह का भव्य षुभारम्भ ईष्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास,षांतानन्दउदासीन आश्रम पुष्कर के महंत हनुमानराम, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास, प्रेम प्रकाष आश्रम देहली गेट के सांई ओमलाल षास्त्री, जतोई दरबार के भाई फतनदास, श्रीराम दरबार की दादी मोहिनी देवी के करकमलो से पूज्य बहिराणा साहिब की पंचमहाज्योति प्रज्जवलन से किया जायेगा।

error: Content is protected !!