72 हजार 758 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक कुल 72 हजार 758 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्षन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गये है। निगम के प्रबन्ध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक कुल 68 हजार 808 विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। जिनमें से गत् वित्तीय वर्ष के बकाया सहित कुल 72 हजार 758 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये है।
उन्होने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में अजमेर जिला सर्किल में 6 हजार 662 बिल है, जबकि उदयपुर में 11 हजार 633, नागौर में 11 हजार 322, झुंझुनूं में 8 हजार 382, सीकर में 7 हजार 917, बांसवाड़ा में 7 हजार 589, भीलवाड़ा में 6 हजार 537, अजमेर शहर में 3 हजार 491, राजसमन्द जिले में 3 हजार 266, चितौड़गढ़ में 3 हजार 147, डूंगरपुर में 2 हजार 483 तथा प्रतापगढ़ में 329 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।

निगम के तकनीकी कर्मचारियों के उपार्जित अवकाष बढ़ाए
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के तकनीकी कर्मचारियों को मिलने वाली अवकाष सुविधाओं में उपार्जित अवकाष की सुविधा बढ़ायी गई है। मुख्य लेखाधिकारी (राजस्व) एम.के.जैन ने बताया कि गत् दिनो निगम की समन्वय समिति मे लिए गये निर्णय अनुसार निगम के तकनीकी कर्मचारियों को अब 24 के स्थान पर 30 दिवस का उपार्जित अवकाष एक वर्ष में देय होगा इसकी अधिकतम सीमा 180 दिनो से बढ़ाकर अब 300 दिवस कर दी गई है। उन्होने बताया कि इसके साथ ही निगम के समस्त कर्मचारियों को विद्युत भत्ते में भी बढ़ोत्तरी की गई है कर्मचारियों अब विद्युत भत्ता 100 रूपये प्रतिमाह देय होगा।
मुख्य लेखाधिकारी ने बताया कि उक्त आदेष 7 सितम्बर, 2012 से लागू होगें।

error: Content is protected !!