निशक्तजन व दिव्यांग छात्रों के लिए आधार कार्ड शिविर लगाया

IMG_1307आज दिनांक 25-7-17 को यूनाइटेड अजमेर व आचार्य टेकनोलोजीज के संयुक्त तत्वावधान में निशक्तजन व दिव्यांग छात्रों के लिए आधार कार्ड शिविर लगाया गया ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि बधिर विद्यालय , अपना गृह , मीनू मनोविकास केंद्र व शुभदा के दिव्यांग छात्र छात्राओं ने इस का लाभ उठाया ।
कार्यक्रम के संयोजक रोहित छीपा ने बताया कि इस शिविर में चौधरी टेलिकॉम निमेड़ा, नरेश इंटरनेट ब्यावर , नानूराम ईमित्र बुद्धपुरा , एस के ईमित्र पीपलाज / मसूदा , अनुश्री सर्विसेज़ गेगल व राखी टेलिकॉम जमोला का सहयोग रहा ।
शिविर में डॉक्टर राशना डेविड , मीना त्यागी , सुप्रभात माहेश्वरी, गौरी टाक व बधिर विद्यालय के स्टाफ़ का विशेष सहयोग रहा ।
शिविर के सूत्रधार सुशील पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी छात्र किसी कारणवश आधार कार्ड बनवाने से वंचित रह गए हैं , उन का कार्ड व भामाशाह कार्ड बनवाने के लिए कुछ समय पश्चात एक शिविर पुनः लगाया जाएगा जिस की सूचना मीडिया के माध्यम से नागरिकों को दी जाएगी ।

error: Content is protected !!