मंत्री भदेल ने ली मण्डल पदाधिकारियो की बैठक

adrsh mandalअजमेर, 25 जुलाई। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने आज अपने निवास स्थान पर प्रातः 8 बजे तीनो मण्डलो के पदाधिकारियो की बैठक ली, जिसमें बूथ को मजबूत करने के लिए सुझाव दिए गए। मंत्री भदेल ने सभी पदाधिकारियो को निर्देश दिए की जिस-जिस पदाधिकारियो को अपने वार्ड, बूथ पर जो भी कार्य दिया गया है। सब एक साथ मिलकर कार्य करें। पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चल रहे बूथ विस्तारक कार्य को सभी मिलकर जल्द से जल्द पूर्ण करे। उन्होने कहां कि बूथ के सक्रिय सदस्यो से सम्पर्क करने, उनके सहयोग से कार्यक्रम को आगे बढाने, बूथ समिति का गठन करने, बूथ समिति में घरो की संख्या का विभाजन कर संपर्क की स्थाई व्यवस्था करने, बूथ स्तर पर महिलाओ को जोडने, हर समाज हर वर्ग, हर व्यक्ति को बूथ समिति में शामिल करने, बूथ पर नई सदस्यता ग्रहण कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान पहचान पत्र केम्प लगाने पर बूथ के बीएलओ से सम्पर्क करके वार्ड में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले बालक/बालिकाओ के मतदान पहचान पत्र बनवाने हेतु कहा गया।
मंत्री भदेल ने कहां जल्दी ही तीनो मण्डलो में एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का का आयोजन किया जाएगा जिसमें आदर्श मण्डल की दिनांक 30 जुलाई 2017 को प्रातः 9 बजे नसीराबाद रोड स्थित जांगिड बैक में एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का करना तय हुआ है।

मंत्री भदेल ने विस्तारक कार्यक्रम की ली बैठक

अजमेर, 25 जुलाई। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष में चल रहे भाजपा के विस्तारक कार्यक्रम के तहत् वार्ड नं. 27 में जिला पदाधिकारी, मण्डल के पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ताओ के साथ वार्ड में बैठक ली व सभी कार्यकर्ताओ से आग्रह किया कि बूथ पर आने वाले सभी विस्तारको का सहयोग करे साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओ को घर-घर तक पहुचाकर आमजन को लाभ प्राप्त करवाए। उन्होंने कहां कि इन योजनाओ को लाभ जन-जन तक पहुंचाया जाए।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्री सोहन शर्मा, डा0 अशोक शर्मा, सोहन सिंह रावत, सत्यनारायण शर्मा, पूर्व पार्षद, सोहन, प्रेमसिंह, रमेश, नरेश, मधु रावत, मोहन, रणवीर, शंकर सिंह, घारु सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बालिका कौशल विकास शिविर में सहयोग करने वाली महिला मोर्चा को दिया धन्यवाद

अजमेर, 25 जुलाई। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के लघु उद्यमिता प्रबंध केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में 12 से 20 जून तक रामगंज स्थित आॅल सेंट गल्र्स स्कूल में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर में सहयोग करने वाली महिला मोर्चा की महिलाओ को प्रेषित किया। सभी महिलाओ ने भी मंत्री भदेल को धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहां कि ऐसा कार्य अजमेर शहर में पहली बार हुआ है। इस कार्यक्रम को देखते हुए बालिकाओ व महिलाओ में काफी उत्साह देखा गया। कई महिलाओ द्वारा मंत्री भदेल को कहां गया कि इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक गर्मियो में होते रहने चाहिए। श्रीमती भदेल ने बताया कि महिलाओ को अधिक सक्रिय बनाने हेतु सुझाव आमत्रित किये गये, आने वाले समय में प्रत्येक महिला कार्यकर्ता को 50 महिलाओ को भाजपा से जोडने का लक्ष्य दिया गया।
इस अवसर श्रीमती सीमा गोस्वामी, सम्पत भाटी, सुषमा शर्मा, मंजू शर्मा, प्रभा शर्मा, मोनिका सांखला, लीना विश्वा, ज्योति मिश्रा, काजल, अनिता अन्ना, तरुणा, कृष्णा सुचेता, संतोष मौर्य, गायत्री सोनी,सुनीता धवन,निर्मला शर्मा,कुसुम मिश्रा,मधु रावत, मंजू शर्मा, मधु महावर, बीना टांक,विमला नागरानी आदि महिलाएं उपस्थित थी।

error: Content is protected !!