“धरती का सिंगार मांडने”

Untitledसंस्कार भारती अजमेर इकाई द्वारा आयोजित धरती का सिंगार मांडने कार्यक्रम आज प्रातः पुष्कर स्थित पुराना रंगजी का मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया l जिसमें राजकीय विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों के बालक एवं बालिकाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया l
कार्यक्रम में भगवान् वेणु गोपाल दर्शन करने पधारे हुए श्रद्धालुओं ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया l जिसमें सवाई माधोपुर जिले से आए आदिवासियों ने भाग लिया, साथ ही साउथ से आई महिलाओं ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया l कार्यक्रम में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया l
संस्कार भारती अजमेर इकाई के महामंत्री महेंद्र सिंह जी चौहान के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया l चित्तोड़ प्रांत के भू अलंकरण प्रमुख संजय कुमार सेठी ने बालिकाओं को मांडना कला की जानकारी प्रदान की l कार्यक्रम में अलका शर्मा ,आकांक्षा शर्मा, श्रीमती प्रियंका सेठी, श्रीमती इंदु खंडेलवाल ने अपनी मांडणा कला का प्रदर्शन किया l कार्यक्रम के अंत में योग बाला वैष्णव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया l

error: Content is protected !!