भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता सम्पन्न

भारत विकास परिषद, अजमेर अपने संस्कार प्रकल्प के अन्तर्गत आने वाले कार्यक्रमांे की श्रृंखला में आज दिनांक 13.10.2012 को प्रातः 9 बजे होटल आराम में भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम के संयोजक श्री शरद गोयल ने बताया की प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अजमेर शहर की 20 स्कूलों के कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग की लगभग 40 टीमें हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में भारत, राजस्थान, अजमेर आदि की सभ्यता संस्कृति से से संबंधित प्रश्न पूछें गये जैसे-
अजमेर का संग्राहलय किया नाम से जाना जाता है?
नाग पहाडी से कौनसी नदी का उदगम् होता है?
महाराणा प्रताप का जन्म कहां हुआ था?
सूर्य नगरी किस शहर का कहा जाता है?
रामायण में वैदेही किसे कहा जाता था? इत्यादि
सभी प्रतिभागियों ने बढचढ कर हिस्सा लेते हुए प्रश्नों के जवाब दिये । लिग राउण्ड सैमी फाइन्ल राउण्ड एवं फाईनल राउण्ड के बाद कनिष्ठ वर्ग में टांक ग्लोबल अकैडमी की टीम विजेता रही जिसमें दिव्या तंवर व विनय कुमार सदस्य थे। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में वैदिक स्कूल माखुपुरा की टीम विजेता रही जिसके योगेश जांगिड व हरिओम जांगिड सदस्य थे। इस प्रकार कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग की विजेता रही टीमों को आगामी 4 नवम्बर को शाहपुरा में होनी वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जायेगा। कार्यक्रम का संचालन शरद गोयल, दिलीप पारीक एवं हरीश बेरी ने किया। स्कोरिंग पर स्मिता भार्गव थी।
कार्यक्रम की शुरूआत मां भारती के चित्र पर मार्ल्यापर्ण दीप प्रज्जवलन एवं वंदे मातरम गीत द्वारा किया गया। शाखा अध्यक्ष श्रीमती कमला गोखरू ने सभी का स्वाग्त किया। श्री सुभाष चंदना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में परिषद के श्री राधे श्याम अग्रवाल, शीतल चंद जैन, एच.एम. जैन, मोहनलाल कुमावत, अनिल शर्मा, राम चन्द्र शर्मा, रामजी लाल अरोडा, आदि उपस्थित थे। विद्यालय स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं को परिषद द्वारा पारितोषित वितरण किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
पूर्व में इसी प्रतियोगिता के प्रथम चरण के अन्तगर्त विद्यालय स्तरीय लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें अजमेर शहर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 4,800 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
-शरद गोयल
परिषद प्रवक्ता
मो0 नं. 9414002132

error: Content is protected !!