शेष रहे मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जुडवायें-नसीम

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री श्रमती नसीम अख्तर इंसाफ ने बूथ लेवल एजेंट्स से कहा कि वे पुष्कर विधान सभा क्षेत्र में शेष रहे मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाकर उनके फोटो पहचान पत्र बनवाने के कार्य को प्राथमिकता से करें।
श्रीमती इंसाफ अजमेर के समारोह स्थल में पुष्कर विधान सभा क्षेत्र के भाग संख्या एक से 199 तक के बूथ लेवल एजेंटस के प्रशिक्षण को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी शेष रहे मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अभियान चलाया चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी एजेन्ट्स का आव्हान किया कि वे जिला प्रशासन के कार्य में सहयोग कर मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर उनके फोटो पहचान पत्र बनवाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि फोटो पहचान पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसे सभी को बनवाना जरूरी है।
इस प्रशिक्षण में खाद बीज निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, हाजी इंसाफ अली, दामोदर शर्मा, ओम प्रकाश गुर्जर,कानाराम, जीवणराम भाकर, फिरोजखान रूपनगढ, प्रकाश जाजोता,याकूब मंसूरी सहित अनेक बूथ लेवल एजेन्ट मौजूद थे।

error: Content is protected !!