प्रो. सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्राी ने प्रो. जाट को दी अंतिम विदाई, परिवार को दी सांत्वना
जयपुर से गांव गोपालपुरा तक हजारों लोगों की आंखे हुई नम

photo 10-8-2017CM Photo at Gopalpura (1)IMG-20170810-WA0019अजमेर/जयपुर 10 अगस्त। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे, केन्द्र व राज्य के कई मंत्रियों तथा हजारों लोगों ने गुरूवार को नम आंखों से पूर्व केन्द्रीय मंत्राी एवं राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट को अंतिम विदाई दी। प्रो. जाट के पैतृृक गांव अजमेर के गोपालपुरा में राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। उनका बुधवार को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था।
श्रीमती राजे ने प्रो. जाट के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दुखः की इस घड़ी में उन्हें सम्बल प्रदान करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की। इससे पहले मुख्यमंत्राी ने प्रो. जाट के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से राज्यसभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने पुष्पचक्र अर्पित किया।
किसान नेता के रूप में विख्यात रहे प्रो. जाट का पार्थिव शरीर गुरूवार को जयपुर से उनके पैतृक गांव गोपालपुरा लाया गया था। इस बीच रास्ते में दर्जनों स्थानों पर जन समूह ने अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन कर उन्हें विदाई दी। गोपालपुरा में उनके निवास पर धार्मिक रीति रिवाज के बाद पार्थिव शरीर को गांव में ही श्मशान स्थल पर लाया गया। जहां हजारों लोगों ने सांवरलाल अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, सांवरलाल तेरा नाम रहेगा, अजमेर का एक ही लाल सांवरलाल-सांवरलाल जैसे नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। प्रो. जाट के पार्थिव शरीर को उनके पुत्रा कैलाश और रामस्वरूप सहित अन्य परिजनों ने मुखाग्नि दी।
मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने गोपालपुरा पहुंचकर प्रो. जाट की धर्मपत्नी श्रीमती नर्बदा देवी से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उनके साथ केन्द्रीय मंत्राी श्री सीआर चैधरी, राज्य के गृह मंत्राी श्री गुलाब चन्द कटारिया, परिवहन मंत्राी श्री युनूस खान, नगरीय विकास मंत्राी श्री श्रीचंद कृपलानी, शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, सांसद श्री दुष्यंत सिंह एवं श्री सुमेधा नंद, विधायक श्री अशोक परनामी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी प्रो. जाट के निवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
इससे पहले गोपालपुरा गांव के राजकीय विद्यालय में प्रो. जाट का पार्थिव शरीर आमजन के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। हजारों लोगों ने अपने लोकप्रिय नेता को नमन किया। राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, श्री प्रभुलाल सैनी, श्री अरूण चतुर्वेदी, श्री राजपाल सिंह शेखावत, श्री सुरेन्द्र गोयल, श्री राजकुमार रिणवां, श्री हेमसिंह भड़ाना, डाॅ. रामप्रताप, श्री अजय सिंह किलक, श्रीमती अनिता भदेल, श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा, श्रीमती कमसा मेघवाल, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत एवं श्री शत्राुघ्न गौतम, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी, मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर, विधायक श्री रामलाल जाट व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

किसान नेता प्रो. जाट को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जन सैलाब
राज्य सरकार के कई मंत्रियों सहित वरिष्ठ नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
अजमेर 10 अगस्त। पूर्व केन्द्रीय मंत्राी, अजमेर के सांसद एवं राजस्थान किसान आय¨ग के अध्यक्ष दिवंगत प्र¨. सांवरलाल जाट के अंतिम यात्रा मंे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। अजमेर के आजाद पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राज्य सरकार के कई मंत्रियों वरिष्ठ नेताओं एवं बड़ी संख्या में जन समूह ने उन्हें भावभिनि श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रो. जाट की पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र एवं पुष्प अर्पित कर नम आखों से उन्हें याद किया।
पूर्व केन्द्रीय मंत्राी, अजमेर के सांसद एवं राजस्थान किसान आय¨ग के अध्यक्ष दिवंगत प्र¨. सांवरलाल जाट की अंतिम यात्रा के तहत आज अजमेर के अग्नि शमन केन्द्र में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में राज्य सरकार के मंत्राीपरिषद के सदस्यों ने पुष्प चक्र अर्पित किए।
केन्द्रीय मंत्राी सी.आर.चैधरी, सांसद दुष्यंत सिंह, श्री सुमेधा नन्द, पंचायतीराज मंत्राी श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, श्रम मंत्राी श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना, उच्च शिक्षा मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी श्री अशोक परनामी विधायक, कृषि मंत्राी श्री प्रभु लाल सैनी, परिवहन मंत्राी युनूस खान, जलदाय मंत्राी सुरेन्द्र गोयल, वन मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, देवस्थान विभाग श्री राजकुमार रिणवा, ऊर्जा मंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, उद्योग मंत्राी श्री राजपाल सिंह शेखावत, जल संसाधन मंत्राी डाॅ. रामप्रताप, चिकित्सा मंत्राी कालीचरण सर्राफ, सहकारिता मंत्राी अजय सिंह किलक, पर्यटन मंत्राी कृष्णेन्द्र कौर दीपा,महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, उप मुख्यसचेतक मदन सिंह राठौड़, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष अजमेर विकास प्राधिकरण श्री शिव श्ंाकर हेड़ा, डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चैधरी, जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, उप महापौर श्री संपत सांखला, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष श्री धर्मेश जैन, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिदेशक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चैहान, अध्यक्ष अरविंद यादव, प्रो. बी.पी.सारस्वत, पूर्व सांसद श्री रासा सिंह रावत, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्राी श्री अरूण चतुर्वेदी, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, विधायक किशनगढ़ श्री भागीरथ चैधरी, अजयमेरू पे्रस क्लब के अध्यक्ष श्री दीनबन्धु चैधरी सहित गणमान्य नागरिकों एवं अपार जनसमूह ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

error: Content is protected !!