तीन दिवसीय निशुल्क हस्तकला प्रशिक्षण कार्यक्रम

PicsArt_08-10-06.15.43 copyलोक कला संस्थान अजमेर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं को अपना कौशल विकास कर निजी क्षेत्र में सम्मानजनक आजीविका प्राप्त करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय निशुल्क हस्तकला प्रशिक्षण कार्यक्रम टाडगढ़ अरावली में आयोजित किया गया l
कौशल विकास शिविर का आयोजन टाटा ट्रस्ट के सहयोग एवं ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था अजमेर के निर्देशन में आयोजित किया गया l जिसमें 50 से अधिक महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया l प्रशिक्षण कार्यक्रम में संजय कुमार सेठी ने प्रशिक्षणार्थियों को कपड़े पर बंधेज बांधना, रंगाई करना, बिना सुई धागे के कशीदाकारी एवं विभिन्न प्रकार के हैंडीक्राफ्ट आइटम निर्माण करना सिखाया l उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त निर्माण सामग्री , कच्चा सामान संस्थान द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया गया l कार्यक्रम संयोजक विरल शाह ने महिलाओं को आगे चलकर स्वयं सहायता समूह, हस्तशिल्प मेलों में माल विक्रय एवं बैंकों से सहायता प्राप्त करने का मार्गदर्शन प्रदान किया l समापन पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को उपहार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए l कार्यक्रम में सरोज, महेंद्र सिंह, राजेंद्र का विशेष योगदान रहा l

error: Content is protected !!