अजमेर परिवहन विभाग में सालो से चल रहे भरस्टाचार को रोकने की मांग

shailesh guptaअजमेर 19 अगस्त राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री को अलग अलग पत्र लिख कर अजमेर परिवहन विभाग में जो सालो से चल रहा भरस्टाचार का खेल उस को रोकने की मांग की है।कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने परिवहन विभाग के आला अधिकारियों पर इस भरस्टाचार को पनपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सहमति से ही सारे काम यहा के एजेंट करते है आम जनता को अपने काम के लिये महीनों चक्कर लगाने पड़ते है वही ये काम यहा के एजेंट अधिकारियों से सेटिंग कर के कुछ ही दिनों में करा देते है।शैलेश गुप्ता ने कहा कि मेरे द्वारा जब राजस्थान सरकार के संपर्क पोर्टल पर ये शिकायत की गई तो आज तक यह के आला अधिकारियों का जवाब लिखित में नही आया बस यह के एक उच्च अधिकारी का फोन आया कि कोन अधिकारी कुर्सी पर नही मिलता सभी अधिकारी ऑफिस टाइम में यही रहते है।कोई भी काम एजेंटो के द्वारा नही होता है आम जनता के काम जल्द से जल्द निबटा दिये जाते है।शैलेश गुप्ता ने कहा कि जिला परिवहन अधिकारी ने जब कार्य सम्भाला था तब उन्होंने साफ शब्दों में कहा था के एजेंटों को अंदर कार्यालय में नही आने दिया जाये जब कि आज अधिकारी बाहर रहते है और परिवहन विभाग का सारा काम एजेंट ही करते है।आज अलवर गेट थाने में जो मुजरिम पकड़ा गया है उसने सारी सच्चई बयान कर दी इस विभाग की ऐसे में कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये इस विभाग के आला अधिकारियों के खिलाफ

error: Content is protected !!