मीनू स्कूल में स्थापित किये सुपारी गणेष

गणेष चतुर्थी के उपलक्ष्य में विद्यालय में भेंट की सामग्री

IMG-20170825-WA0012अजमेर दिनांक 25 अगस्त 2017 को राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, संस्था द्वारा संचालित मीनू मनोविकास मंदिर स्कूल में गणेष चतुर्थी का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि एस.एन गगरानी एवं विषिष्ठ अतिथि कैलाष चंद गोयल (समाजसेवी किषनगढ़), अषोक गोयल (षिक्षाविद्) नीलमणि गगरानी (समाजसेविका), हेमलता माथुर (कर्मचारी कल्याण निरीक्षक, अजमेर) डॉ रजत उदावत (गीतांजलि मेडिकल कॉलेज, उदयपुर) अभिषेक गर्ग (सचिव, अग्रवाल नवयुवक मंडल, किषनगढ़), कृष्ण कुमार अग्रवाल (समाजसेवी) विवेक अग्रवाल (समाजसेवी) आदि द्वारा गणपति पूजन कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया संस्था द्वारा निरन्तर ईको फ्रेंडली गणेष प्रतिमा बनाई जाती रही हैं, इस कार्य की सभी अतिथियों द्वारा प्रषंसा की गई । विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया फाल्गुन, मिनाक्षी, कमलेष थारवानी आदि द्वारा नृत्य प्रस्तुतकर सबका मन मोह लिया। संस्था सचिव एवं मुख्यकारी अधिकारी क्षमा आर. कौषिक जी ने आभार व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का सामाजिक विकास होता है तथा दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जुडनें का सुअवसर मिलता। इस कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा एल.ई.डी. टी.वी., 05 पंखे, 01 अलमारी व गणपति प्रतिमा भेंट की गई कार्यक्रम समापन के बाद बच्चों को अल्पाहार वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन ईष्वर शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के कार्मिक भगवान शर्मा, पदमा चौहान, मंजू शर्मा, करूणा शर्मा, सीमा मेघवंषी व सागर कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थिति थे।

error: Content is protected !!