कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 के आठ अभ्यर्थियों को मिलेगी नियुक्तियाॅ

जिला परिषद अजमेर ने जारी किया संधोधित परिणाम, आठ नये अभ्यर्थियों कट आॅफ में शामिल
जिला स्थापना समिति ने किया अनुमोदन

zp ajmer 01-09-17 (1)अजमेर 01 सितम्बर। पंचायतीराज विभाग में जिला परिषद द्वारा कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 के संषोधित परिणाम जारी करते हुए कट आॅफ माक्र्स में आ रहे आठ अभ्यर्थियों को चयनित करने हेतु जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित जिला स्थापना समिति ने अनुमोदन कर दिया है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने बताया कि जिला परिषद द्वारा कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 में 563 पदों हेतु प्रक्रिया जारी की गयी थी, उक्त कनिष्ठ लिपिक पदों पर 10, 20, 30 बोनस अंको से भर्ती करने का मामला माननीय सर्वोेच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार के पक्ष में पारित होने के बाद राज्य सरकार के निर्देष पर परिणाम संषोधन करते हुए कटआॅफ में आ रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है। शुक्रवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्थापना समिति की बैठक में आठ अभ्यर्थियों के चयनित होने की मोहर लग गयी है। जिला स्थापना की बैठक में जिला परिषद सीईओं अरूण गर्ग, एसीईओं संजय माथूर, जिला कलक्टर प्रतिनिधि अति. कोषाधिकारी भंवरलाल मीणा, जिला षिक्षा अधिकारी श्यामलाल सांगावत ने भाग लिया।
केप्सन:- 01 एवं 02
जिला परिषद कार्यालय में जिला स्थापना समिति पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया।

(विकास जादम)
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!