डॉ शिल्पी के कला सैनिकों ने किया चित्रण

IMG_20170902_113045स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर को खूबसूरत बनाने के उद्देश्य से नगर निगम अजमेर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम रंग लहर मे शहर की मशूहर कलाकार डॉ शिल्पी के कला सैनिकों (स्टूडेंट्स) ने भी अपना योगदान दीया डॉ शिल्पी के नेतृत्व मे एकजुट होकर शेड्स ऑफ वुमन थीमके अनुसार स्त्रीआकृतियों का सुंदर चित्रण किया चित्रण कार्य मे डॉ शिल्पी के नेतृत्व मे हेमंतधवल, सीमान्तज्योतियाना, भोमराज, रघुवीर,
कृष्णा,शालू, सोनू, महेन्द्र,रविन्द्रने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया !
चित्रण कार्य मे हेमंत ने चित्र की रूपरेखा,बारीकियोंको कुशलतासे अंकित किया वही सीमान्त ज्योतियाना ने सुंदरता से सपाटरगों के चित्रण व पीपल के पते सेछापाकन करकेसभीको पेंटिंग कोओर आकर्षित किया इसी तरहभोमराज ने भी अपनी श्रेष्ठ कलाका पर्दाशन फूलपत्तियों कोचित्रितकरके किया रघुवीर ने पृष्ठभूमिकलरो को करके अपना योगदान दिया व कृष्णावर्मा,सोनू, महेन्द्र,शालू,रविन्द्र सभी ने फूल, पत्तियों को सुंदरता से अलंकृत करने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उक्त सभी कलाकारों के कार्य की प्रंशसा लोककलासंस्थान केसंजय सेठी द्वारा की गई सीमान्त ज्योतियाना केअनुसार ऐसे कार्यक्रम हर
माह आयोजित होने चाहिये ताकि लोगोमे शहर को स्मार्ट,स्वच्छ रखनेका संदेश जाये !अधिक जानकारी
देते हुए डॉ ऋतु शिल्पी ने बताया की सभी स्टूडेंट्स कलाकारो ने चित्र मे स्त्री आकृतियों मे उत्साह,उमंग
प्रसन्नता को बड़ी सुंदरता से सजीव रूप प्रदान किया उन्होंनेये भी कहा की मेरी पहचान मेरे सभी स्टूडेंट्स
से है!!!

error: Content is protected !!