सेन समाज महाकुंभ को लेकर नारायणी सेना की बैठक संपन्न

IMG-20170906-WA0006अजमेर|नारायणी सेना संभाग स्तरीय बैठक सेन मंदिर पुरानी मंडी में आयोजित की गई | वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी मनीष सेन बताया कि जयपुर में 26 सितंबर को आयोजित होने वाले सैन समाज महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में सेन बंधुओं की उपस्थिति हो इसे लेकर रूपरेखा बनाई गई |सेन ने बताया कि भाजपा द्वारा पिछले चुनाव घोषणापत्र में शोवकार भाइयों को दो लाख का ऋण देने की घोषणा की थी वो आज तक उपलब्ध नहीं हुई| जिलाध्यक्ष हरि सेन ने कहां की जनसंख्या के अनुसार सत्ता व शासन में समाज के भाइयों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके तथा जातिगत वर्गीकरण करते हुए सरकार जनसंख्या के आधार पर समाज को सरकार के विभिन्न उपक्रमों नौकरियों व राजनीतिक पदों पर आरक्षण दें| संभाग प्रभारी दिनेश सेन ने कहा कि प्रदेश के सभी समाज बंधु 26 सितंबर 2017 को अपने हक व अधिकार की रक्षा हेतु इस महाकुंभ को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ताकि आने वाली पीढ़ियां सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक अधिकार प्राप्त कर समाज को उन्नति के पथ पर ले जा सके! समाज के समस्त संगठनों संस्थाओं के समन्यवक वह सहयोग से आयोजित इस महाकुंभ में अपने समाज की एकता का परिचय दे!इस महाकुंभ को सफल बनाने में नारायणी सेना के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई| जिलाध्यक्ष हरि हरिसेन वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी मनीष सेन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरजमल सेन संभाग प्रभारी दिनेश सेन जिला उपाध्यक्ष विनोद पवार सेन महिला अध्यक्ष प्रेरणा सेन पुष्कर अध्यक्ष चेतन सेन राजेंद्र भाटी आशीष अनिल सैन सोनिया सेन इत्यादि समाज बंधु उपस्थित थे

error: Content is protected !!