बीर के तालाब की दुर्दशा सुधारने की मांग की

IMG_20170901_122927अजमेर 8 सितंबर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के महासचिव शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री ,सिंचाई मंत्री,ज़िलाधीश अजमेर को अलग अलग पत्र लिख कर अजमेर में पर्यटक स्थल बीर के तालाब की दुर्दशा सुधारने की मांग की है। शैलेश गुप्ता ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी अनदेखी के कारण अजमेर जिले का इतना प्यारा पिकनिक स्थल जो बारिश के दिनों में हजारों लोगों से आबाद रहता था।जहाँ लोग दूर दूर से पिकनिक मनाने आते थे आज संबंधित विभाग की अनदेखी के कारण लुप्तप्राय हो गया है।यहा पर किसानों ने पूरे तालाब पर कब्जा कर लिया है यहा खेती कर रहे है मोटर लगा के पानी निकाल रहे है दुर्भाग्य की बात है कि सिचाई विभाग का यहा डाक बंगला भी बना हुआ है जो अब अधिकारियों की पार्टी के काम ही आता है।शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री से इस तालाब के लिये भी अलग से बजट आवंटित करने की मांग की है जिस से इस तालाब का भी उद्धार हो सके।

error: Content is protected !!