भूमि अवाप्ति संबंधी चैक वितरित किये जाएंगे

ब्यावर। उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित सभागार में शनिवार 20 अक्टूबर को शिविर आयोजित होगा जिसमें बांगड़ग्राम – रास बड़ी रेलवे लाईन निर्माणार्थ ग्राम सरमालिया एवं ब्यावरखास के प्रभावित खातेदारों को भूमि-अवाप्ति संबंधी चैक वितरित किये जाएंगे। एसडीओ इन्द्रजीत सिंह ने संबंधित ग्राम सरमालिया व ब्यावरखास के प्रभावित खातेदारों को सलाह दी है िक शिविर में उपस्थि होकर आवश्यक खानापूर्ति कर भूमि अवाप्ति संबंधी चैक प्राप्त करलें। एसडीओ के अनुसार संबंधित प्रभावित खातेदार को शिविर में पासपोर्ट साईज फोटो , पहचान पत्रा एवं जमाबंदी की प्रति अपने साथ लानी जरूरी है।

मतदाता सूची संशोधन हेतु वार्ड सभा व विशेष अभियान बाबत् निर्देश

ब्यावर। एसडीएम इन्द्रजीत सिंह ने ब्यावर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा के सभी मतदान केन्द्रो के संस्थाप्रधानों व कार्यलयाध्यक्षेंा को निर्देशित किया है कि उनके यहां स्थित संबंधित मतदान केन्द्रों पर 21 अक्टूबर, 28 अक्टूबर एवं 4 नवम्बर को विशेष अभियान का आयोजन तथा 20 अक्टूबर व 23 अक्टूबर को वार्ड-सभा का आयोजन होगा। जिसमें मतदान केन्द्र से संबंधित संस्थाप्रधान / कार्यालयाध्यक्ष अनिवार्य रूपसे उपस्थित रहेंगे ताकि उस मतदान क्षेत्रा के मतदाताओं को असुविधा न हों और मतदाता निश्चित मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने, हटाने या संशोधन कराने की कार्यवाही करवा सकें।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ने बताया कि विशेष अभियान में रविवार 21 अक्टूबर, 28 अक्टूबर एवं 4 नवम्बर को संबंधित पदाभिहित अधिकारी एवं बूथलेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाता सूची का कार्य सम्पादित करेंगे । लुभावने एवं भ्रामक विज्ञापनों से सावध्न रह की सलाह ब्यावर। अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान मसूदा के संस्थापक सचिव एवं केन्द्रीय उपभोक्ता समन्वयक परिषद नईदिल्ली के सदस्य जसवन्त सिंह रावत ने आम जन को सलाह दी है िक वे लुभावने एवं भ्रामक विज्ञापनों: धन लक्ष्मी कैसे प्राप्त करें, चेहरा पहचानों ईनाम पाओ, आदि के झांसे में न आएं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण कानून होने के बावजूद भी आम नागरिक समाचारपत्रों, टीवी एवं मोबाईल मैसेज के माध्यम से ठगे जा रहे हैं। अतः सतर्कता व सावधानी जरूरी है। ठगाई करने वाले व्यक्ति / संस्था के खिलाफ अपनी शिकायत संयुक्त सचिव उपभोक्ता मामले कृषि भवन नई दिल्ली अथवा कोर सेन्टर ए 20-21 एन.आई.टी. सेक्टर 62 नोएडा ( यू.पी.) को सबूत के साथ डाकद्वारा भिजवायी जा सकती है।

हाउसिंग बोर्ड फीडर से रहेगी आज विद्युत बाधित
ब्यावर। विद्युत निगम द्वारा आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य की वजह से शनिवार 20 अक्टूबर को प्रातः साढे 9 बजे से दोपहर डेड बजे तक 11 के0वी0 हाउसिंग बोर्ड फीडर से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता विकास भारद्वाज ने बताया कि शनिवार को साकेतनगर, पार्श्वनाथ कॉलोनी, गणेशपुरा चौराहा, बी0एम0शर्मा नगर, गायत्राी नगर-ाा व गायत्राीनगर लिंकरोड़, अक्षयनगर, विद्यानगर, नानेशनगर, चारभूजा कॉलोनी, भाटी कॉलोनी, पोस्टल कॉलोनी, विद्याभारती स्कूल, टेलीफोन कॉलोनी, जवाहर भवन इत्यादि संबंधित क्षेत्रोंा में चार घण्टेविद्युत प्रवाह बाधित रहेगा।

error: Content is protected !!