अजमेर की धरती पर उतर आई गुजराज की संस्कृति

अजमेर। नवरात्रा के दौरान गुजरात की संस्कृति राजस्थान की धरा पर उतर आयी है। यहां पूरे नौ दिनों तक युवक युवतियां डांडिया और गरबा खेलकर मां की अराधना कर रहे हैं। शहर के अनेक ईलाकों में गरबारास ओर डाडियां के आयोजन किये जा रहे हैं।
निगम की ओर से मोईनिया इस्लामिया स्कूल मैदान में तो चित्रकुट, पंचशील ए ब्लॉक, दुर्गा काली माता मंदिर गोविन्द नगर सहित अलवर गेट, गुर्जर धरती में अन्य संस्थओं की ओर से हो रहे गरबा रास के आयोजन में युवक युवतियां बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। पुष्कर के मिश्रों का मोहल्ला में आयोजित हो रहे गरबों में देशी विदेशी पर्यटकों के साथ पुष्कर के युवक युवतियां भी गरबा खेलकर मां की अराधना लीन हैं।
error: Content is protected !!