वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस में महन्त प्रकाश नाथ शास्त्री का नाम दर्ज

Mahant with Awardब्यावर. धर्मनगरी ब्यावर से देश-प्रदेश में ख्यातनाम श्री मकरध्वज बालाजी धाम के महंत प्रकाश नाथ शास्त्री का नाम “वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस” में दर्ज हुआ है. प्राच्य विद्या शिरोमणि एवं श्री मकरध्वज बालाजी विश्व कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री शास्त्री को यह सम्मान उनके द्वारा 2500 से अधिक दुःख निवारण समागम आयोजित कर लाखों लोगों का निशुल्क उपचार करने हेतु प्रदान किया गया.
मकरध्वज जयंती के अवसर पर “वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस” के चेयरमैन डॉ. दिवाकर शुक्ल एवं उनकी टीम द्वारा यह अवार्ड एवं कीर्तिमान प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. टीम ने शास्त्री के प्राच्यविद्या विकास में अतुलनीय योगदान एवं पीड़ित मानवता की सेवा की भूरि – भूरि प्रशंसा की. इस ऐतिहासिक अवसर पर महन्त प्रकाश नाथ शास्त्री की नवीन पुस्तक “गोरखनाथ महिमा और उपदेश” का विमोचन भी किया गया. यह विशाल समारोह डॉ. गणेश दुबे, फरीदाबाद की अध्यक्षता, डॉ. दिवाकर शुक्ल, लन्दन ( यूके) के मुख्य आतिथ्य, पुरातत्व संरक्षक राजेन्द्र सिंह शेखावत, जयपुर एवं पीस ऑफ़ इन्डिया की संरक्षक गुरु रितु पद्मिनी नाथ के विशिष्ठ आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. मानव कल्याण समिति के महामंत्री दिनेश जांगिड़ ने नाथजी द्वारा की जा रही पीड़ित मानवता की सेवा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ब्यावर शहर में बलाड रोड़ स्थित मकरध्वज बालाजी धाम पर “दुःख निवारण समागम” आयोजित कर आध्यात्मिक गुरु प्रकाश नाथ शास्त्री जरुरतमंदों का निशुल्क आध्यात्मिक उपचार करते है.
उल्लेखनीय है कि पिछले अनेक वर्षो से 2500 से अधिक दुःख निवारण समागम का आयोजन किया जा चुका है जिसमे शास्त्री के द्वारा लाखों जरुरतमंदों का निशुल्क आध्यात्मिक उपचार किया गया है. इस समागम में दैहिक दैविक एवं भौतिक समस्याओं का निराकरण आध्यात्मिक उर्जा शक्ति से किया जाता है. जिससे अब तक लाखों लोग लाभान्वित हुए है. इस भव्य समारोह का आयोजन मानव कल्याण समिति के दीपेन्द्र नाथ, दिनेश जांगिड़, हरीश कुमार गोमा, श्रवण सिंह रावत द्वारा “मकरध्वज बालाजी धाम परिसर ” में किया गया. इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में शिरकत कर रहे धेनु फाउन्डेशन अलीगढ के अध्यक्ष विजयेश नाथ, संतोष बुधकर-मुंबई, देवेन्द्र फौजदार-अलवर, संजीव बंसल-जयपुर, रविशंकर रस्तोगी-बरेली, मनीष गोयल, जगदीप-जोधपुर, गजानन बिसेन-नांदेड, धर्मेन्द्र मौर्य-लुधियाना, मोहित चौहान-हरिद्वार, प्रमोद गुप्ता-कुरुक्षेत्र, अमित चौधरी- मेरठ, दिनेश अरोड़ा- बारां, सुरेश कुमार योगी-फरीदाबाद, किशन कन्हेया सामरिया-अजमेर, गिरीश बैरवा, मनोज बोहरा सहित महन्त प्रकाश नाथ शास्त्री के सभी निकटतम शिष्य, सहयोगी, प्रशंसक, मित्रगण ने हर्ष जताया है. प्राच्यविद्या एवं आध्यात्म जगत में महन्त प्रकाश नाथ शास्त्री की इस महान उपलब्धि पर हर्ष की लहर दौड़ रही है. विश्व भर से शुभकामना सन्देश प्राप्त हो रहे हैं.

error: Content is protected !!