प्रबंध निदेशक ने सुनी आमजन की समस्याएं

jansunwai 1अजमेर, 11 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने सोमवार 11 सितम्बर को विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए माकडवाली रोड, पंचशील नगर स्थित विद्युत भवन में जन सुनवाई की। इस मौके पर टाटा पावर के अधिकारी भी मौजूद थे।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान डिस्कॉम क्षेत्रा की कुल 14 समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें से बिलिंग, ट्रांसफार्मर शिफ्ट करवाने, नए कनेक्शन दिलवाने, अनुकम्पात्मक आधार पर नियुक्ति, तकनीकी कर्मचारी के स्थानान्तरण, सतर्कता जांच की निर्धारण राशि को कम करने व मुख्यमंत्राी ग्रामीण घरेलू कनेक्शन योजना के अन्तर्गत कनेक्शन दिलवाने संबंधी समस्याएं थी।
जनसुनवाई शिविर के दौरान आई समस्याओं में श्री पुखराज मांगीलाल, श्री सोहनलाल बुद्धामल जैन व श्री शिवराज धर्माजी निवासी चाचियावास एवं श्रीमती चिंता लक्ष्मण चौधरी के विद्युत मीटर की मीटर रीडर द्वारा गलत रीडिंग लेने के कारण अधिक बिल आने संबधी समस्या का संबंधित सहायक अभियंता द्वारा जांच करने के दौरान मीटर रीडिंग सही पाई गई तथा श्री बीरमसिंह मुलायम सिंह ग्राम हाथीखेड़ा की मीटर बदलवाने संबंधी समस्या का मौके पर जाकर निरीक्षण के दौरान उपभोक्ता का मीटर सही पाया गया। उक्त समस्या का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है।
श्री सांवरा सिंह देवीसिंह ग्राम हाथीखेड़ा, श्री एच. विधानी रिटायर्ड आरएएस अधिकारी एवं ममता मेहरा बोराज की नए कनेक्शन दिलवाने संबंधी समस्या में कार्यवाही जारी है। श्री सुरेन्द्र कुमार स्व. रमेश रेगर नसीराबाद की अनुकम्पात्मक आधार पर नियुक्ति संबंधी समस्या, श्री सुधीर कुमार तकनीकी कर्मचारी की स्थानान्तरण संबंधी, श्रीमती सोनल अग्रवाल मदनगंज किशनगढ़ एवं घनश्यामदास अग्रवाल मदनगंज किशनगढ़ की सतर्कता जांच में 12 माह की निर्धारण राशि को कम करने संबंधी, श्री आसू सिंह भाटी ब्यावर रोड़ अजमेर की प्लाट के सामने से ट्रांसफार्मर हटवाने संबंधी, श्री बुद्धा सूजा ग्राम नौलखा की मुख्यमंत्राी ग्रामीण घरेलू कनेक्शन योजना के अन्तर्गत कनेक्शन संबंधी समस्याएं थी जिनकी निस्तारण संबंधी कार्यवाही जारी है।

error: Content is protected !!