आस्था का केन्द्र है आनासागर जायरीनों के लिए बने कुण्ड

IMG_8435 copyअजमेर गरीब नवाज वेलफ़ेयर सोसायटी की और से जिला प्रशाषन से माँग रखी गई सैयद शाकिर चिश्ती ने बताया की जायरीन की सुविधा के लिए आना सागर में कुण्ड बनाये जाये कुण्ड नहीं होने से पूर्व में 8 जायरीन की मौत हो गई है आनासागर सभी धर्मो की आस्था का केंद्र है पुरानी मान्यता के अनुसार जायरीन आना सागर में नहाकर ही ख्वाजा साहब के दर्शन को जाते हैं और नमाज पढ़ते है। जिस तरह से गंगा पवित्र नदी है उसी प्रकार से जायरीन के लिए आना सागर का पानी भी पवित्र और महत्वपूर्ण है dcc सैक्ट्री पूर्व पार्षद मोहम्मद शाकिर ने कहा की जिस तरह ब्रह्मा जी के नगरी पुष्कर राज में यात्रियों के लिए स्नान के लिए कुंड बनाकर व्यवस्था की गई उसी तरह आना सागर में भी जायरीनोंके लिए कुण्ड बनाने की व्यवस्था की जाये ताकि जायरीन की भावनाओं का कद्र हो सके इस से पूर्व शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थानों और संगठनों ने पिछले 10-07-2017 को पूर्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन दीया गया थाथोड़े दिनों में मिनी उर्स मोहर्रम शुरू हो रहा है जिसमे हजारो जायरीनों आते है जिला प्रशाषन से को इस और ध्यान देना चाहिए कि पिछली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए रामप्रसाद घाट के पास जायरीन की सुविधा के लिए जल्द से जल्द कुण्ड बनाये जाये ताकि मिनी उर्स मोहर्रम को देखकर कोई दुर्घटना / घटना फिर से न हो सके और जायरीनो को परेशानी से मुक्ति मिले ज्ञापन देने वालो में भारती श्रीवास्तव, नारीशॉला चेयरमैन ,पूर्व पार्षद दिलीप सिंह राठौड़ , सैयद शाकिर अली चिश्ती ,रूस्तम अली घोसी, सरदार भजन सिंह , शिव सेना व्यापार परकोष्ठ महा मंत्री राधा किशन ,मुकेश सबलानिया ,पप्पू कुरैशी, सैयद अज़रहर मोहम्मद , अजीज अब्बासी ,असलम अली घोसी ,फखरुद्दीन शाह,अल्ताफ हुसैन
नूर मोहम्मद कादरी,सैयद मोबीन चिश्ती, राज जेदिया मुबारक खान,अन्य लोग मौजूद थे

Nazeer Qadri
Photojournalist
Ajmer , India.
Cell : 9887933199

error: Content is protected !!