श्रीमती भदेल ने किया पानी की पाइपलाइन का शिलान्यास

pani ki laineअजमेर 23 सितम्बर । महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने शनिवार को वार्ड नं. 33 अशोक नगर भट्टा नगरा में पेयजल पाइपलाइन का शिलान्यास किया।
श्रीमती भदेल ने कहा कि इस काॅलोनी में डाली जा रही 13 लाख रुपये की 4 इंची 600 मीटर लम्बी पेयजल पाइपलाइन से आमजन को लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र में पूर्व में डाली गई पाइपलाइन पुरानी होने के कारण बढ़े हुए परिवारों के लिए पर्याप्त नहीं थी। साथ ही पाइपलाइन के जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्र के निवासियों को पेयजल संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति होने से इस क्षेत्र के निवासियों को सुविधा प्राप्त होगी। गर्मी के मौसम में पेयजल सप्लाई सुचारू होने से सभी को राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि 4 इंची डीआई पाइप लाइन होने से इसके क्षतिग्रस्त होने की संभावना कम होगी। क्षेत्र में उच्च दबाव एवं अधिक मात्रा में पानी की सप्लाई होने की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूर्ण होगी।
साथ ही मंत्री भदेल ने क्षेत्रवासियो को सरकार जनकल्याण योजनाओ के बारे में जानकारी दी व सभी क्षेत्रवासियो को श्रमिक डायरी, भामाशाह, राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा योजना से जुडवाने व अधिक से अधिक इन योजनाओ से लाभा मिलने वाली जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जन स्वा0 अभि0 विभाग के एईएन मुकेश महावर, मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, अनिल सूर्यवंशी, गौतमराज, तरुणा, कृष्णा, महेन्द्र पटेल, आशीष, सुरेन्द्र वर्णवाल, गजेन्द्र, हितेश ढाबरिया, साहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

गरीब महिलाओ को हुनरमंद बनाने से मिटेगी गरीबी- अनिता भदेल
महिला उधमिता एवं कौशल विकास ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का शुभांरभ किया
अजमेर 23 सितम्बर 2017। महिला उद्यामिता एवं लघु व्यवसाय प्रबंध केन्द्र द्वारा 26 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मलूसर बावडी में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता भदेल, राज्यमंत्री, महिला एवं बाल विकास द्वारा कहां गया कि 26 दिवसीय ब्यूटीश्यिन प्रशिक्षण में 30 बालिकाओ /महिलाओ को प्रशिक्षण सीखाकर लाभान्वित किया जायेगा। श्रीमती भदेल ने कहां कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा योजनाओं के जरिये कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि महिलायें स्वरोजगार आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। यदि परिवार का मुखियां कमाता है और महिलायें भी यदि आय अर्जीत करने लगे तो बच्चों का लालन पालन व जीवन स्तर में सुधार आयेगा।
इस अवसर पूर्व विधायक हरीश झामनानी, आर्य मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची, महिला मोर्चा श्रीमती सीमा गोस्वामी, देवकरण फुलवारी, हेमन्त सुनारीवाल, प्रदीप तुनगरिया, गोविन्दराज, मोहनलालवानी, भवानी सिंह जैदिया सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!