शहीद जवानों को याद किया पुलिस दिवस पर

अजमेर। रविवार को पुलिस ने उन शहीद साथियों को नमन किया, जिन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाकर आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की थी। पुलिस दिवस पर पुलिस लाइन में पुलिस के आला अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर मरहूम जवानों को श्रद्धांजलि देकर याद किया। देश में आमजन चैन से रह सके और उसे अपनी सुरक्षा का अहसास हो इसके लिए समय समय पर पुलिस के अनेक जवानों और अधिकारियों ने अपनी जान न्योछावर की है। आमजन भले ही इन शहीदों को बिसरा चुका हो, लेकिन पुलिस आज भी अपने इन शहीदों के सामने नतमस्तक होती है। पुलिस दिवस के अवसर पर अदने से लेकर आला अधिकारियों तक सभी इन शहीदों को सर झुका कर श्रद्धांजलि देते हैं। पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में शहीदों को रायफल दाग कर सलामी दी गई। आईजी अनिल पालीवाल ने पुलिस परेड का निरिक्षण किया। बाद में आईजी अनिल पालीवाल, जीआरपीएसपी वीरभान अजवानी, ट्रेफिक डिप्टी जयसिंह राठौड़, जीआरपी डिप्टी अश्विनी राजोरिया सहित सभी अधिकारियो ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किये।
error: Content is protected !!