प्रबंध निदेशक ने सुनी आमजन की समस्याएं

1अजमेर, 25 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने सोमवार 25 सितम्बर को विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए माकडवाली रोड, पंचशील नगर स्थित विद्युत भवन में जन सुनवाई की।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान डिस्कॉम क्षेत्रा की कुल 4 समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें से ट्रांसफार्मर लगवाने, कॉन्ट्रेक्ट डिमाण्ड कम करने तथा सतर्कता जांच करवाने संबंधी समस्याएं थी।
प्रबंध निदेशक ने जनसुनवाई शिविर के दौरान आई समस्याओं में श्री आसू सिंह भाटी अशोक विहार कॉलोनी ब्यावर रोड़ अजमेर की ट्रांसफार्मर लगवाने संबंधी समस्या के निस्तारण के लिए टाटा पावर को निर्देश दिए गए है। श्री जी. सी. जैन, ब्यावर की कॉन्ट्रेक्ट डिमाण्ड कम करने संबंधी समस्या के निस्तारण के लिए अधीक्षण अभियंता (वाणिज्य) को निर्देश दे दिए गए है। श्री रमजान खान कुचेरा, नागौर एवं श्रीमती विनय कुमारी गांव बडली बिजयनगर की विद्युत चोरी की जांच करवाने संबंधी समस्या के लिए अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) को निर्देशित किया गया है।
—000—
एक लाख 22 हजार 33 उपभोक्ताओं को प्रथम बिल जारी
अजमेर, 25 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक एक लाख 22 हजार 33 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गए है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक कुल एक लाख 11 हजार 959 विद्युत कनेक्शन जारी कर कुल एक लाख 22 हजार 33 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये हैं। उन्होंने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में भीलवाड़ा में 15 हजार 828 बिल है जबकि सीकर में 14 हजार 679, नागौर में 13 हजार 478, उदयपुर सर्किल में 12 हजार 161, प्रतापगढ़ सर्किल में 6 हजार 221, अजमेर जिला वृत्त 8 हजार 272, चित्तौड़गढ़ में 10 हजार 74, डूंगरपुर में 5 हजार 860, झुंझुनूं में 19 हजार 365, राजसमन्द में 3 हजार 62, अजमेर शहर में 3 हजार 302 तथा बांसवाड़ा में 9 हजार 731 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।

error: Content is protected !!