क्रिकेट मैच सट्टे पर जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार

(2 लाख 33 हजार हिसाब की पर्चिया जब्त)

apradh samacharपुलिस थाना क्रिश्चनगंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा अवैध रूप से जुआ सट्टे पर कार्यवाही के निर्देश फरमाये जिस पर विजेन्द्रसिंह थानाधिकारी थाना क्रि.गंज मय राजेश कुमार उ.नि., भवगवानसिंह ., सुखराम कानि. व रामप्रकाश की टीम ने भारत व आस्टेªलिया के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर अवैध रूप से जुआ सट्टा खेलने पर पंचशील नगर अजमेर में दबिश दी जाकर अभियुक्तगण 1. नन्दलाल साहनी उर्फ नन्दू पुत्र श्री जेठानन्द जाति सिन्धी उम्र 28 साल निवासी ए-55, मानसरोवर कॉलोनी वैशलीनगर अजमेर 2 जितेन्द्र ज्ञानचन्दानी उर्फ जीतू पुत्र श्री जेठानन्द जाति सिन्धी उम्र 28 साल निवासी म0 नं0 2त9, गांधीगृह जनता कॉलोनी वैशालीनगर अजमेर 3 सन्नी चतुर्वंेदी पुत्र दीपक चतुर्वेदी उम्र 31 साल जाति ब्राहम्ण निवासी मकान नं0 428/5, गांधीनगर चौरसियावास अजमेर 4.हरीश जेसवानी पुत्र राम जेसवानी उम्र 35 साल जाति सिन्धी निवासी 2/166, पंचशील अजमेर को गिरफतार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 2 लाख 33 हजार रूपयों की सट्टा पर्चीया का हिसाब मिला जिनको जब्त किया गया। अभियुक्तगण के पास 2 लैपटॉप, एल.ई.डी. मय सैटअप बॉक्स व 10 मोबाईल जब्त किये गये। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। अभियुक्तगण के कब्जे से मिले रिकॉर्ड व मोबाईल में अन्य मोबाईल धारको के बारे गहनता से अनुसंधान जारी है।
25 वर्ष पुराना स्थाई वारंटी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिश्चनगंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा स्थाई वारंटी की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान उगमाराम सउनि द्वारा स्थाई वारंटी श्री मनोज कुमार पुत्र बीरबल सिंह जाति मीणा निवासी केहरपुरा झाझड़िया वाला चिड़ावा झुंझुंनु को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया। अभियुक्त करीब 25 वर्षाे से मारपीट के मुकदमें में फरारी काट रहा था
अवैध रूप से शराब बेचता एक आरोपी गिरफतार
पुलिस थाना क्रिश्चनगंज में थानाधिकारी थाना क्रि.गंज अजमेर ने मय जाब्ता के जी मॉल क्रि.गंज अजमेर पर दबिश दी जाकर अवैध रूप से शराब बेचने व जी मॉल क्रि.गंज के अन्दर रेस्टोरेन्ट में ग्राहको बिठाकर का शराब पिलाने पर अभियुक्त मोहनिश खान पुत्र मोईन खान उम्र 25 साल जाति पठान मुसलमान निवासी मकान नं0 440/43, गांधीनगर नवलचौक देहलीगेट थाना गंज अजमेर को गिरफतार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 49 बोतल बीयर, 24 बोतल ब्रीजर जब्त की गई। अभियुक्त को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया।
लम्बे समय से तारीख पष्ेाी से फरार चल रही स्थाई गिरफतारी वारंटी गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज में जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशों पर मदनगंज थाना पर आज दिनांक 25.9.17 को लम्बे समय से तारीख पष्ेाी से फरार चल रही स्थाई गिरफतारी वारंटी श्रीमती बृजबाला पारीक पत्नी कुलभुषण पारीक निवासी अषोका टांकिज के सामने महादेव जी की कुई के पास बापू बाजार अलवर को टीम श्री चम्पालाल अजीत सुखराम सुरेष द्वारा गिर0 किया गया है। जिसके विरूद्व न्यायालय से तीन स्थाई वारन्ट धारा 138 एनआई एक्ट के जारी हुए है। जिसे अलवर से गिर0 किया जाकर आज दिनांक को न्यायालय एसीजेएम 2 किषनगढ के समक्ष पेष किया गया है।

प्रोडक्शन वारण्ट में एक वारंटी गिरफ्तार

पुलिस थाना नसीराबाद सदर में 173(8) को मुलजिम लाल सिंह पुत्र रूप सिंह जाति राजपूत निवासी रिछा जिला प्रतापगढ़ को प्रतापगढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया

पुलिस आपके द्वार’’जनसहभागिता शिविर का आयोजन 25.09.2017

पुलिस थाना भिनाय के ग्राम सोबडी के ग्राम में पुलिस आपके द्वार की मीटिंग ली गयी व गांव वालो ने पिने की पानी की रोड नही होने की समस्या बतायी

पुलिस थाना बिजयनगर दिनांक 25.09.2017 को वार्ड़ न0 25 मे वार्ड़वासीयो से मिटिंग व समस्याए सुनकर निस्तारण बाकी सब खैरियत पुलिस आपके द्वार जन सहभागिता शिविर आसूचना अधिकारी बजरंग सिंह व राजपूत समाज द्वारा दिवार बनाने को लेकर हुए विवाद पर शांतिपूर्ण माहौल

शांति भंग के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मसुदा में शम्भुलाल पुत्र नैनूराम जाति रेगर उम्र 45 साल निवासी रेगरान मौ किराप थाना मसूदा जिला अजमेर को धारा 151 जा फौ में गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!