महिला शिक्षा समाज का मूलमंत्र – प्यारी रावत

समाज के उत्थान में महिलाओं की अहम भूमिका- हीरा कँवर चौहान
मंडावर में साक्षरता समतुल्य शिक्षा केंद्र का उदघाटन

IMG-20170925-WA0043राजसमंद जिले भीम क्षेत्र के ग्राम पंचायत मण्डावर के अंतर्गत राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डावर में लोक शिक्षा केंद्र के अंतर्गत साक्षरता समतुल्य शिक्षा केंद्र का उदघाटन जिला परिषद सदस्य हीरा कंवर चौहान के मुख्य आतिथ्य, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल की अध्यक्षता, सरपंच प्यारी रावत , प्रेरक प्रेम सिंह चौहान व सुमित्रा चौहान के सानिध्य में सोमवार को संपन्न हुआ।
समारोह में जिला परिषद सदस्य हीरा कँवर चौहान ने कहा कि महिलाएं शिक्षा से जुड़े और महिला शिक्षा दो घरों को रोशन करती है और महिलाएं पढ़ लिख कर घर बार के कामकाज आसानी से कर सकती है और हिसाब लगा सकती है। महिला शिक्षा से समाज का उत्थान संभव है। सरपंच प्यारी रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं शिक्षित होगी तो समाज शिक्षित होगा और समाज के शिक्षित होने से विकास की ओर अग्रसर होंगे। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल में संबोधित करते कहा कि अपने बालक-बालिकाओं के साथ-साथ महिलाएं भी शिक्षा ग्रहण करे।इस अवसर पर मगरा विकास मंच अध्यक्ष जसवंत सिंह मण्डावर, भामाशाह लूम्ब सिंह मण्डावर , मगरा सेना प्रमुख नारायण सिंह काछबली , जगदीश लाल खटीक, सीता देवी, बीना कँवर, मीना देवी, गीता देवी, निर्मला देवी, रत्तू देवी, पुष्पा देवी, रवींद्र कुमार, मंजू कुमार, बिजेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, गुलाबी देवी आदि मौजूद थे ।संचालन जोरावर सिंह चौहान ने किया।

error: Content is protected !!