“अभी ख़्वाब ज़िन्दा हैं” का विमोचन 30 को

Untitledपत्रकार अमित टंडन के ग़ज़ल संग्रह “अभी ख़्वाब ज़िन्दा हैं” का विमोचन समारोह 30 सितंबर, शनिवार को इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। सुबह 10.30 बजे से शुरू होने वाले समारोह में पुस्तक विमोचन के अतिरिक्त विभिन्न विभूतियों का विशेष अभिनदंन तथा काव्य गोष्ठी भी होगी।
टंडन के मुताबिक किताब विमोचन कुछ ख़ास मेहमानों के साथ साथ उनके स्कूल st paul’s के कुछ सेवानिवृत्त अध्यापक भी करेंगे, जहां उन्होंने शिक्षा प्राप्त की थी। आज वे सभी अध्यापक काफी वृद्ध हैं और सेवानिवृत्त जीवन यापन कर रहे हैं। इस समारोह में उन गुरुजन का विशेष अभिनन्दन किया जायेगा और पुस्तक गुरुजन को समर्पित होगी।
इसके अतिरिक्त पत्रकारों, साहित्यकारों एवं अन्य कला विधाओं के विशेषज्ञों का भी अभिनदंन इसके तहत होगा।
टंडन ने बताया कि वरिष्ठ RAS अधिकारी एवं RPSC के उप सचिव भगवत सिंह राठौड़ समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार रमेशचंद्र अग्रवाल समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इनके अतिरिक्त अजमेर से वरिष्ठ ग़ज़लकार एवं साहित्यकार सुरेंद्र चतुर्वेदी,साहित्यकार व कवि डॉ अनंत भटनागर, जयपुर के वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अंतरराष्ट्रीय वक्ता डॉ बजरंग सोनी, नई दिल्ली की शायरा कमला सिंह “ज़ीनत” तथा नई दिल्ली से ही वरिष्ठ कर सलाहकार एवं शायर दिलदार दहलवी विशिष्ट मेहमान के रूप में शिरकत करेंगे।

error: Content is protected !!