‘तुने खुब दिया भगवान, तेरा बहुत बड़ा अहसानÓ

माता पद्मावती मंदिर रजत जयंती समारोह : भजन संध्या में झूमे लोग
Untitledमदनगंज-किशनगढ़। श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत के तत्वावधान में श्री पद्मावती माता मंदिर के रजत जयन्ती महोत्सव के अवसर पर मकराना रोड स्थित श्री पद्मावती माता मंदिर प्रांगण में मंगलवार रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मशहूर गायक रूपेश जैन एण्ड पार्टी (टीकमगढ़) ने एक से बढ़कर एक भजनों की ऐसी सरिता बहाई की हर कोई भक्ति रस में गोते लगाते नजर आया।
इससे पूर्व श्री पाश्र्वनाथ महिला मण्डल के द्वारा मंजू गोधा के निर्देशन में मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई।
गायक रूपेश जैन ने ‘दूर जिंदगी से अभाव हो गया जिसको पाश्र्वनाथ से प्यार हो गयाÓ, ‘तुने खुब दिया भगवान तेरा बहुत बड़ा अहसानÓ मैंने पाश्र्व के घर सम्मेद शिखर जाकर अर्जी लगाई मजा आ गया डूब भक्ति के रंग सारे भक्तों के संग चढ़ी चढ़ाई तो मजा आ गयाÓ, अजी काम कौनसा दो दिन में रूक जाएगा हुमच्छा का दरबार कहीं नहीं जाएगाÓ, मुझे मां तेरा गर सहारा ना होता तो मेरा गुजारा ना होताÓ, बाहुबली भगवान का मस्ताकाभिषेक मस्ताकाभिषेक महा मस्तकाभिषेकÓ भजनों की लगातार प्रस्तुति से हर कोई अपनी सुध बुध खोकर भक्ति रस में डूबकर नाचने झूमने को मजबूर हो गए। गायिका दीपाली ने ‘ओढ़ चुनरिया लाल नाचूं तेरे अंगना मेंÓ, ‘प्रभु जी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, जुबां पर पाश्र्व बाबा पाश्र्व नाम हो जाएÓ भजन प्रस्तुत किए तो लोगों के कदम भक्ति भाव में थिरकने लग गए।
मीडिया प्रभारी विकास छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि नगर परिषद् सभापित सीताराम साहू, मदनगंज भाजपा मण्डल अध्यक्ष किशन गोपाल दरगड़ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पापड़ीवाल ने किया।

अतिथियों का स्मृति चिन्ह, दुप्पटा और साफा पहनाकर स्वागत कार्यक्रम आयोजक भागचंद जैन, योगेश कुमार जैन, ताराचंद पहाडिय़ा, विनयकुमार पहाडिय़ा तथा पंचायत के मंत्री राजेन्द्र बैद, राजकुमार दोषी, अनिल कासलीवाल, विमल बडजात्या, प्रदीप पापड़ीवाल, पन्नालाल बडज़ात्या, भागचंद बोहरा, जयकुमार बैद, विनोद पाटनी, चन्द्रप्रकाश बैद, पकंज पहाडिय़ा, विमल पाटनी, जीत बाकलीवाल, कमल बैद, कैलाश पाटनी, सुशील काला, सुभाष बैद, पारस गंगवाल ने किया। कार्यक्रम में दिनेश पहाडिय़ा, विमल पापल्या, सुरेन्द्र दगड़ा, विजय पहाडिय़ा, मुकेश पापड़ीवाल, मुकेश पाटोदी, राहुल पाटोदी, प्रमोद दोषी, जितेन्द्र पाटनी, देवेन्द्र झांझरी, राहुल गंगवाल, विकास पाटनी आदि मौजूद रहे।

अभिषेक, विधान व आरती में बहा भक्ति रस
भजन संध्या से पूर्व प्रात: श्रीजी के पंचामृत अभिषेक, महाशांति धारा एवं नित्यनियम पूजा हुई। दोपहर में श्री श्री 1008 श्री कलिकुण्ड पाश्र्वनाथ सहस्त्रनाम विधान व महादेवी पद्मावती आराधना, पूजा एवं विश्व संगीतमय शांतिमहायज्ञ में महिला पुरूषों ने अघ्र्य चढ़ाए। सायंकाल में श्री दिगम्बर जैन वीर संगीत मण्डल द्वारा महाआरती की गई।

राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम आज
मीडिया प्रभारी विकास छाबड़ा ने बताया कि गुरूवार को संगीता माहेश्वरी एण्ड पार्टी द्वारा राजस्थानी सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!